त्वरित कार्यवाही करते हुए आज सुबह मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के दुर्गा चौक पर ट्रक के नीचे आ जाने से मौत के शिकार होने वाले दोनों किशोरों के घर आपदा मंत्री प्रो० चंद्रशेखर शाम में पहुंचे और मृतकों के परिजनों को आपदा के तहत राहत राशि प्रदान किया.
आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर यादव ने मृतक प्रकाश पासवान के पिता शम्भू पासवान और दिलशाद के पिता शाहीद को सिंहेश्वर प्रखंड के बैरबन्ना उनके घर पहुंच कर 4-४ लाख रुपये के चेक सौंपे. मंत्री प्रो० चंद्रशेखर ने कहा कि हम आपके बेटों को तो अब वापस नहीं ला सकते, पर हमारी पूरी सहानुभूति आपलोगों के साथ है. सरकार की योजना के तहत हम जो कर सकते हैं, तुरंत कर रहे हैं.
आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर यादव ने मृतक प्रकाश पासवान के पिता शम्भू पासवान और दिलशाद के पिता शाहीद को सिंहेश्वर प्रखंड के बैरबन्ना उनके घर पहुंच कर 4-४ लाख रुपये के चेक सौंपे. मंत्री प्रो० चंद्रशेखर ने कहा कि हम आपके बेटों को तो अब वापस नहीं ला सकते, पर हमारी पूरी सहानुभूति आपलोगों के साथ है. सरकार की योजना के तहत हम जो कर सकते हैं, तुरंत कर रहे हैं.
सुबह दुर्घटना के शिकार किशोरों के परिजनों को मंत्री ने दिया चार लाख का चेक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 11, 2016
Rating:
No comments: