
आसपास के लोगों के मुताबिक़ आज सुबह करीब 9:00 बजे आग मकान के बगल के खाली जगह में रखे कूड़े के ढेर से लगी और उड़ी चिंगारी से पहली मंजिल पर किवाड़ जलने लगी. अचानक आग की लपटें और चारों तरफ धुआं फ़ैल जाने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. लोगों ने छत आदि पर चढ़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और तब तक फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे जा चुकी थी.
फायर ब्रिगेड की गाडी भी कुछ ही देर में मौके पर पहुँच गई और करीब घंटे हर में आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया. घटना में मकान को मामूली क्षति पहुंची है.
( नि.सं.)
( नि.सं.)
मधेपुरा: शहर के राज होटल के बगल में लगी आग, अफरातफरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 24, 2016
Rating:

No comments: