

मौके पर पहुंची दमकल टीम व स्थानीय लोगों ने काफी मसक्कत के बाद करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने से कई महादलित परिवार सड़क पर आ गए हैं. छोटे-छोटे घरों को जलने में अधिक वक्त नहीं लगा और आग बुझने ने बाद कइयों ने अपना बसेरा बगल के रासबिहारी उच्च विधालय के मैदान में डाल लिया है.
आग से लाखों की सम्पति के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि आग एक छोटे गैस चूल्हे से निकली थी.
जिला प्रशासन की तरफ से नुकसान का जायजा लेकर राहत दी जा रही गई है. उधर वार्ड नं-18 नगर परिषद् मधेपुरा महादलित टोला में भीषण अगलगी के बाद वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने पीड़ित परिवारों के बीच प्रत्येक परिवार को 5 किलो चूड़ा, दालमोट, मोमबत्ती-माचिस का वितरण किया.
जिला प्रशासन की तरफ से नुकसान का जायजा लेकर राहत दी जा रही गई है. उधर वार्ड नं-18 नगर परिषद् मधेपुरा महादलित टोला में भीषण अगलगी के बाद वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने पीड़ित परिवारों के बीच प्रत्येक परिवार को 5 किलो चूड़ा, दालमोट, मोमबत्ती-माचिस का वितरण किया.
उन्होंने कहा कि हम सब पीड़ित परिवार के साथ है.
मधेपुरा: जिला मुख्यालय में महादलित टोले में लगी आग: एक दर्जन घर स्वाहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 10, 2016
Rating:

No comments: