
मधेपुरा में भी देर शाम करीब 07:32 मिनट पर हल्का झटका महसूस किया गया.
भूकंप का केंद्र भारत-म्यांमार सीमा के आसपास बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता अभी कुछ जगहों पर रिक्टर स्केल पर 6.8 बताई गई है, पर मधेपुरा में झटका इतना कम था और शाम में लोग घरों से बाहर थे जिसकी वजह से बहुत से लोगों ने इसे महसूस भी नहीं किया. पर कई जगह लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल गए.
जो भी हो, घबराएं नहीं, बस सतर्क रहें. (नि.सं.)
जो भी हो, घबराएं नहीं, बस सतर्क रहें. (नि.सं.)
अभी-अभी: फिर हिली धरती, मधेपुरा में भी महसूस किया गया हलका झटका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 13, 2016
Rating:

No comments: