नवाचार रंगमंडल मधेपुरा के द्वारा ‘मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय’ से उत्तीर्ण छात्र मो० शहंशाह द्वारा निर्देशित एवं शंकर शेष द्वारा रचित नाटक ‘फंदी’ का मंचन रविवार, 24 अप्रैल को मधेपुरा जिला मुख्यालय के वेद व्यास महाविद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा.
जानकारी देते हुए रंगकर्मी अमित आनंद ने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रविवार की संध्यां सात बजे वेद व्यास महाविद्यालय के संस्थापक रामचंद्र मंडल करेंगे. कार्यक्रम में उसके बाद स्थानीय सदाशिव नॉलेज टेम्पल मधेपुरा के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की जायेगी. तत्पश्चात नाटक ‘फंदी’ का मंचन होगा जिसमें मिथुन गुप्ता, अमित आनन्द, सुनीत साना द्वारा प्रकाश परिकल्पना, दिलखुश कुमार, मो० जफर, शानिउल्लाह काजमी आदि के सहयोग से जीवंत प्रस्तुति की जायेगी. नाटक के मंचन में अन्य असहयोगी अमित कुमार अंशु, आतिफ अंकित, मो० साहेब, श्रीकांत राय आदि होंगे.
जानकारी देते हुए रंगकर्मी अमित आनंद ने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रविवार की संध्यां सात बजे वेद व्यास महाविद्यालय के संस्थापक रामचंद्र मंडल करेंगे. कार्यक्रम में उसके बाद स्थानीय सदाशिव नॉलेज टेम्पल मधेपुरा के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की जायेगी. तत्पश्चात नाटक ‘फंदी’ का मंचन होगा जिसमें मिथुन गुप्ता, अमित आनन्द, सुनीत साना द्वारा प्रकाश परिकल्पना, दिलखुश कुमार, मो० जफर, शानिउल्लाह काजमी आदि के सहयोग से जीवंत प्रस्तुति की जायेगी. नाटक के मंचन में अन्य असहयोगी अमित कुमार अंशु, आतिफ अंकित, मो० साहेब, श्रीकांत राय आदि होंगे.
मधेपुरा में नाटक 'फंदी' का मंचन रविवार को
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 22, 2016
Rating:
No comments: