

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला शुक्रवार की सुबह अपनी सास के साथ मिलकर सिंघो पोखर के पास खेत में घास काटने के लिए गई थी कि इसी दौरान घास से भरे जंगल में साँप ने डस लिया. महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने महिला को किसी तरह गांव लाया गया. महिला के परिजन इलाज के लिए आलमनगर जा रहे थे लेकिन जहर पूरे शरीर में फ़ैल जाने के महिला ने रास्ते में ही दम तोड दिया.
बताया गया कि उसके पति मजदूरी के लिए दिल्ली गए हैं, और अभी दिल्ली में ही है. मृतक महिला को चार छोटे छोटे बच्चे भी हैं जिनमें 1 लडका और 3 लड़की है.
उधर फुलौत में बदहाल उप स्वास्थ केंद्र की बदहाली से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर यहाँ सही से उपचार का साधन होता तो आज इस महिला की मौत नहीं होती.
बताया गया कि उसके पति मजदूरी के लिए दिल्ली गए हैं, और अभी दिल्ली में ही है. मृतक महिला को चार छोटे छोटे बच्चे भी हैं जिनमें 1 लडका और 3 लड़की है.
उधर फुलौत में बदहाल उप स्वास्थ केंद्र की बदहाली से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर यहाँ सही से उपचार का साधन होता तो आज इस महिला की मौत नहीं होती.
सर्पदंश से महिला की मौत: घास में छुपा था विषधर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 23, 2016
Rating:

No comments: