तेज रफ़्तार और लापरवाही इनदिनों सड़क पर मौत की बड़ी वजह बन रही है. साथ ही युवकों के मोटरसायकिल की रफ़्तार भी उनके असामयिक मौत का कारण बन रही है.
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र के मीरगंज चौक के पास आज सुबह करीब साधे सात बजे के. पी. कॉलेज के पश्चिम अपाचे मोटरसायकिल पर सवार महज करीब 16 वर्ष के छात्र को एक ट्रक ने कुचल डाला. मृतक का नाम कृष्ण कुमार, पिता- बिरेन्द्र साह, घर- रहिका टोला, वार्ड नं. 14, मुरलीगंज बताया गया है.
दुर्घटना इतनी ह्रदयविदारक थी कि मृतक के शरीर का अगला भाग बुरी तरह कुचला चला गया.
घटना के बाद लोगों ने ट्रक को ड्राइवर समेत पकड़ लिया है.
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र के मीरगंज चौक के पास आज सुबह करीब साधे सात बजे के. पी. कॉलेज के पश्चिम अपाचे मोटरसायकिल पर सवार महज करीब 16 वर्ष के छात्र को एक ट्रक ने कुचल डाला. मृतक का नाम कृष्ण कुमार, पिता- बिरेन्द्र साह, घर- रहिका टोला, वार्ड नं. 14, मुरलीगंज बताया गया है.
दुर्घटना इतनी ह्रदयविदारक थी कि मृतक के शरीर का अगला भाग बुरी तरह कुचला चला गया.
घटना के बाद लोगों ने ट्रक को ड्राइवर समेत पकड़ लिया है.
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
अभी-अभी: मुरलीगंज में ट्रक ने युवक को कुचला, दर्दनाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 04, 2016
Rating:
No comments: