जिले के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के पोखराम गांव वार्ड 2 में चेचक के चपेट में अाने से दो बच्चों की मौत अाज सुबह हो गई.
बताया जा रहा है कि सनोज त्रृषिदेव के पुत्र ओम कुमार (2वर्ष ) और चन्द्रकिशोर त्रृषिदेव के पुत्र अजीत कुमार (2 वर्ष ) की मृत्यु चेचक से हो गई हैं. यही नहीं गांव के वार्ड नं. 2, 3,6 तथा 7 में डायरिया एवं चिकेन पॉक्स का प्रकोप काफी बढ़ा हुअा है.
अाज सुबह मौत की खबर पाते ही डाक्टर की टीम ने गांव पहुंच कर इलाज चालू कर दिया है. डा. अमित अमर ने बताया कि डायरिया के 3 मरीज मिले हैं और चिकेन पॉक्स के 7 मरीज मिले हैं, जिनका इलाज अभी जारी हैऊ और 155 लोगों का चेकअप किया गया है. डॉ. अमित अमर ने बताया कि पॉक्स होने पर पारंपरिक इलाज में न फंसे और तुरंत डॉक्टर से मिलें.
मधेपुरा में चेचक से दो बच्चों की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 07, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 07, 2016
Rating:


No comments: