चौसा: तीन दिवसीय एथलेटिक खेल कूद का आयोजन

मधेपुरा जिला के चौसा में नेहरू युवा क्लब मधेपुरा के सौजन्य से तीन दिवसीय एथलेटिक खेल कूद का आयोजन आर्यभट्ट लोक सेवा समिति चौसा के बैनर तले किया गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज मैराथन दौड़, बालिका वर्ग का कबड्डी और बालक वर्ग का वाॅलीबाल खेल का सफल आयोजन किया गया.
       सोलह सौ मीटर के मैराथन दौड़ में लौआलगान के सुशील कुमार ने प्रथम, सहौड़ा टोला के रहकाब आलम ने द्वितीय और सोनवर्षा टोला के इमामुल आलम ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. युवा क्लब धनेशपुर और एलेवन स्टार यूथ क्लब लौआलगान के बीच वाॅलीबाल प्रतियोगिता में धनेशपुर की टीम की विजयी रही. लतीफ एजुकेशन सेंटर चौसा और सरस्वती बाल विद्या मंदिर के बीच बालिका वर्ग कबड्डी खेल का आयोजन किया गया जिसमें लतीफ एजुकेशन सेंटर चौसा की नीतू कुमारी, लवली कुमारी, संगीता कुमारी, जीना प्रवीण, तब्बसूम प्रवीण, मौसम खातून, नेहा कुमारी ने सरस्वती बाल मंदिर को 29 अंक से पराजित किया. 
    खेल का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डा.उपेन्द्र नारायण दिवाकर ने किया. इस मौके पर पर एनवाईसी राहुल कुमार, कुंजबिहारी शास्त्री, संतोष कुमार,केशव कुमार, राजवर्द्धन यादव, मुकेश कुमार, निरंजन कुमार यादव, सत्येन्द्र प्रसाद मेहता समेत विभिन्न युवा क्लब के अधिकारी उपस्थित थे.
चौसा: तीन दिवसीय एथलेटिक खेल कूद का आयोजन चौसा: तीन दिवसीय एथलेटिक खेल कूद का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 26, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.