सरकार के शराब बंदी नीति को सफल बनाने के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर अवैध शराब विक्रेताओ पर नकेल कस रही है. वही मुरलीगंज पुलिस ने बुधवार को भतखोड़ा मुसहरनियां रही के विवेक सिंह पेसर- चुनचुन सिंह के घर छापेमारी कर अवैध देशी शराब जब्त किया है. इस दौरान एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना पर विवेक सिंह के घर छापेमारी कर 400 एमएल का 552 बोतल देशी बरामद किया है. मौके से शराब का अवैध कारोबारी विवेक सिंह फरार हो गया. एसएचओ ने कहा कि छापेमारी मे एएसआई अरूण सिंह, कमांडो विकास कुमार एवं सुर्य नारायण महतो शामील थे. इस संबंध मे उन्होने बताया कि विवेक सिंह के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम 47ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व रजनी मिलिक से छापेमारी कर भारी मात्रा मे देशी शराब जब्त कर विक्रेता को भी गिरफ्तार किया था. उधर एसएचओ ने बताया कि थाना क्षेत्र के आदिवासी गाँव मे बैठक कर देशी शराब निर्माण बंद करने की बात की जा रही है.
(रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह)
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व रजनी मिलिक से छापेमारी कर भारी मात्रा मे देशी शराब जब्त कर विक्रेता को भी गिरफ्तार किया था. उधर एसएचओ ने बताया कि थाना क्षेत्र के आदिवासी गाँव मे बैठक कर देशी शराब निर्माण बंद करने की बात की जा रही है.
(रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह)
मुरलीगंज मे छापेमारी कर 400 एमएल का 552 बोतल देशी बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 17, 2016
Rating:
No comments: