मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन आज चार-चार मुन्ना भाइयों के गिरफ्त में आने से एक बात साफ़ हो जाती है कि अभी भी कदाचार समर्थक और शिक्षा माफिया अपनी वर्षों की जमाई जमीन खोना नहीं चाहते हैं. भले ही जिला प्रशासन उन्हें घुटने टेकने के लिए मजबूर कर रही हो.
मिली जानकारी के अनुसार आज चारों मुन्ना भाई एक ही परीक्षा केंद्र सीएम सायंस डिग्री कॉलेज मधेपुरा में जांच के दौरान प्रशासन के हत्थे चढ़ गए. प्रशासन की गिरफ्त में आए इन मुन्ना भाइयों में से पहला ललित कुमार के बदले सुनील कुमार घर रूपौली थाना सौरबजार जिला सहरसा, दूसरा आशीष कुमार के बदले मनीष कुमार घर कबिआही, थाना- शंकरपुर, जिला मधेपुरा, तीसरा फूल कुमार के बदले अमन कुमार घर शीतल पट्टी थाना- सौरबाजार, जिला सहरसा तथा चौथा कुमार प्रितम राज के बदले सन्नी कुमार घर नौगछिया है. दूसरे की जगह पर परीक्षा देना इन्हें महंगा पड़ा और आज की इनकी रात हाजत में कल की रात जेल में कटेगी.
मिली जानकारी के अनुसार आज चारों मुन्ना भाई एक ही परीक्षा केंद्र सीएम सायंस डिग्री कॉलेज मधेपुरा में जांच के दौरान प्रशासन के हत्थे चढ़ गए. प्रशासन की गिरफ्त में आए इन मुन्ना भाइयों में से पहला ललित कुमार के बदले सुनील कुमार घर रूपौली थाना सौरबजार जिला सहरसा, दूसरा आशीष कुमार के बदले मनीष कुमार घर कबिआही, थाना- शंकरपुर, जिला मधेपुरा, तीसरा फूल कुमार के बदले अमन कुमार घर शीतल पट्टी थाना- सौरबाजार, जिला सहरसा तथा चौथा कुमार प्रितम राज के बदले सन्नी कुमार घर नौगछिया है. दूसरे की जगह पर परीक्षा देना इन्हें महंगा पड़ा और आज की इनकी रात हाजत में कल की रात जेल में कटेगी.
मैट्रिक परीक्षा का पांचवां दिन: चार-चार मुन्ना भाई धराये
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2016
Rating:

No comments: