डीएम ने किया कॉलेज का औचक निरीक्षण: नहीं चल रहा था कोई क्लास, रोका वेतन

मधेपुरा में जहाँ सरकारी स्कूलों की हालत खस्ताहाल है वहीँ कई कॉलेज भी मानों कमाई का चोखा धंधा मानकर चल रहे हों.
    मधेपुरा में आज जब जिलाधिकारी मो० सोहैल ने आर. पी. एम. इंटर कॉलेज, तुनियाही का औचक निरीक्षण किया तो दशा उन्हें हैरत में डालने वाली थी. दिन के 02:15  बजे कोई भी कक्षा चलती हुई नहीं पाई गई, जबकि कक्षा रूटीन के अनुसार उस समय सायंस, आर्ट्स और कॉमर्स के महत्वपूर्ण विषयों का क्लास होना निर्धारित था. यही नहीं, कॉलेज में उस समय सिर्फ 11 शिक्षक ही उपस्थित थे जबकि प्राचार्य कमल किशोर यादव समेत 23  अनुपस्थित थे. और जब शिक्षक ही गायब होंगे, तो तृतीय और चतुर्थ वर्गीय सभी कर्मचारी कहाँ से उपस्थित रहते?
    अभिलेखों में भी प्रथम दृष्टया अनियमितता थी. डीएम ने फ़ौरन अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन स्थगित करने का आदेश दे दिया हैं और पूरी जांच के बाद अगली कार्यवाही की जायेगी. (नि.सं.)
डीएम ने किया कॉलेज का औचक निरीक्षण: नहीं चल रहा था कोई क्लास, रोका वेतन डीएम ने किया कॉलेज का औचक निरीक्षण: नहीं चल रहा था कोई क्लास, रोका वेतन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 08, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.