कमलेश्वरी बाबू की इस कृति को कभी भूला नहीं जा सकेगा- पप्पू यादव: मुरलीगंज में कमलेश्वरी प्रसाद यादव जयन्ती समारोह
कमलेश्वरी प्रसाद यादव जयन्ती समारोह मे सांसद सह जन अधिकार पार्टी संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि महाविद्यालय से एक ऐसे युवा का निर्माण होना चाहिए, जो एक बेहतर एवं शिक्षित समाज का निर्माण कर सके. उन्होने कहा सार्वभौमिक समाज एवं शिक्षा से कोसों दूर इस क्षेत्र के हालत को देखकर केपी बाबू ने महाविद्यालय की स्थापना की, जिससे यहाँ के गरीब व वंचित युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर आने वाले भविष्य को संवार सके. उनकी इस यह कृति को कभी भूला नही जा सकेगा.
उन्होने कहा कि सरकार अगर देश मे शिक्षा के लिए मात्र 25 एवं स्वास्थ्य पर 20 प्रतिशत खर्च करे तो देश में शिक्षा और स्वास्थ्य की दशा हद तक सुधर जाऐगी. जहाँ निजी विद्यालय जोर-शोर से अपना नेटवर्क फैला रहे है, वहीं सरकारी विद्यालयो मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का भाव होता जा रहा है. जबकि सरकार प्रत्येक वर्ष शिक्षक की बहाली करते हैं.
इस दौरान कई वक्ताओं ने केपी बाबू के उल्लेखनीय कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गए कार्य को प्रखंडवासी युग-युगांतर याद रखेगा. इससे पूर्व सभी अतिथियो ने केपी बाबू की प्रतिमा और समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया. महाविद्यालय के छात्रा जोशी, सोनी, सोनम, रीता, छोटी, खुशबू एवं ब्यूटी के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. महका है चमण सारा श्रीमान् जी आऐ है. तबला बादक सनोज कुमार, संगीत एवं गजल के मशहूर गायक भोला सिंह, रौशन कुमार, मनोज, पप्पू, सुरेश, आकाश एवं श्रवण ने एक से बढकर एक गजल की प्रस्तुति कर अतिथियो का मंत्रमुग्ध कर दिया.
मौके पर पूर्व कुलपति डॉ. अनन्त कुमार, प्राचार्य डॉ. महेन्द्र खिरहरी, जन अधिकार पार्टी प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, प्रो हरि प्रसाद यादव, प्रो त्रिवेणी प्रसाद यादव, प्रो नागेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व प्राचार्य शिबू कामती, लक्ष्मेश्वर मंडल, रूद्रधर झा नवल, पूर्व प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार, प्रो शब्बीर अहमद, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, प्रो अरविन्द लाल दास, डिम्पल पासवान, मो मंजूर आलम, उमेश निराला आदि मौजूद थे.
उन्होने कहा कि सरकार अगर देश मे शिक्षा के लिए मात्र 25 एवं स्वास्थ्य पर 20 प्रतिशत खर्च करे तो देश में शिक्षा और स्वास्थ्य की दशा हद तक सुधर जाऐगी. जहाँ निजी विद्यालय जोर-शोर से अपना नेटवर्क फैला रहे है, वहीं सरकारी विद्यालयो मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का भाव होता जा रहा है. जबकि सरकार प्रत्येक वर्ष शिक्षक की बहाली करते हैं.
इस दौरान कई वक्ताओं ने केपी बाबू के उल्लेखनीय कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गए कार्य को प्रखंडवासी युग-युगांतर याद रखेगा. इससे पूर्व सभी अतिथियो ने केपी बाबू की प्रतिमा और समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया. महाविद्यालय के छात्रा जोशी, सोनी, सोनम, रीता, छोटी, खुशबू एवं ब्यूटी के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. महका है चमण सारा श्रीमान् जी आऐ है. तबला बादक सनोज कुमार, संगीत एवं गजल के मशहूर गायक भोला सिंह, रौशन कुमार, मनोज, पप्पू, सुरेश, आकाश एवं श्रवण ने एक से बढकर एक गजल की प्रस्तुति कर अतिथियो का मंत्रमुग्ध कर दिया.
मौके पर पूर्व कुलपति डॉ. अनन्त कुमार, प्राचार्य डॉ. महेन्द्र खिरहरी, जन अधिकार पार्टी प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, प्रो हरि प्रसाद यादव, प्रो त्रिवेणी प्रसाद यादव, प्रो नागेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व प्राचार्य शिबू कामती, लक्ष्मेश्वर मंडल, रूद्रधर झा नवल, पूर्व प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार, प्रो शब्बीर अहमद, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, प्रो अरविन्द लाल दास, डिम्पल पासवान, मो मंजूर आलम, उमेश निराला आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: अजय कुमार सिंह)
कमलेश्वरी बाबू की इस कृति को कभी भूला नहीं जा सकेगा- पप्पू यादव: मुरलीगंज में कमलेश्वरी प्रसाद यादव जयन्ती समारोह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2016
Rating:

No comments: