मधेपुरा जिले के श्रीनगर थानाक्षेत्र के इसरायन बेला पंचायत स्थित मधुवनी एवं इसरायण कला गाँव में पुलिस ने सात व्यक्ति के घरों मे छापामारी की तथा तीन घरों से सवा किलो तैयार गाजा बरामद किया.
जानकारी के अनुसार मधेपुरा एसपी कुमार आशीष को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव मे गांजा की खेती, कारोबार एवं उपयोग किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर इंसपेक्टर आर सी उपाध्याय के नेतृत्व में कुमारखंड थानाध्यक्ष महेश रजक, श्रीनगर थानाध्यक्ष पवन पासवान, एएसआइ गिरीश कुमार सिंह, मुटन कुमार, दीपक कुमार, सोहन कजूर की एक टीम का गठन कर छापामारी का आदेश दिया गया.
छापामारी मे रंजीत सिंह, जलधर मंडल, नित्यानंद मंडल के घर से सवा किलो गांजा तथा रंजीत सिंह और नित्यानंद मंडल के घर से 15-16 गांजा के पौधे भी बरामद किये गए. इस मामले मे श्रीनगर थाना मे केस दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार मधेपुरा एसपी कुमार आशीष को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव मे गांजा की खेती, कारोबार एवं उपयोग किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर इंसपेक्टर आर सी उपाध्याय के नेतृत्व में कुमारखंड थानाध्यक्ष महेश रजक, श्रीनगर थानाध्यक्ष पवन पासवान, एएसआइ गिरीश कुमार सिंह, मुटन कुमार, दीपक कुमार, सोहन कजूर की एक टीम का गठन कर छापामारी का आदेश दिया गया.
छापामारी मे रंजीत सिंह, जलधर मंडल, नित्यानंद मंडल के घर से सवा किलो गांजा तथा रंजीत सिंह और नित्यानंद मंडल के घर से 15-16 गांजा के पौधे भी बरामद किये गए. इस मामले मे श्रीनगर थाना मे केस दर्ज कर लिया गया है.
मधेपुरा: छापेमारी में पुलिस ने तैयार गांजा तथा गांजा के पौधे किये जब्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 28, 2016
Rating:

No comments: