मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थानाक्षेत्र में एक सरपंच पति पर जानलेवा हमले का आरोप ग्रामीणों ने एक टोले के कुछ लोगों पर लगाया है.
बिहारीगंज थाना को पीड़ित श्याम साह के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि आज दिन में गमैल के सरपंच रीना देवी के पति और अन्य ग्रामीण थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार पंचायत करने मुस्लिम टोला गए हुए थे. एक पक्ष मो० तजमुल एवं मो० तासो तथा दूसरा पक्ष मो० इंसूल, मो० सम्सूल व मो० आलम आदि वहां हथियार से लैश आपस में मारपीट करने को तैयार थे. जैसे ही हम लोग वहन पहुंचे कि द्वितीय पक्ष के लोग दौड़ते हुए आए और सरपंच पति के साथ पंचों के सामने ही मारपीट करते उन्हें बगीचा की तरफ ले जाने लगे. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें छुड़ाया. उनलोगों ने सरपंच पति के 3200 रूपये भी छीन लिए.
दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमलावर अपराधी चरित्र के हैं और उनकी जल्द गिरफ्तारी हो ताकि न्याय के रास्ते में किसी तरह की रूकावट न आ सके.
बिहारीगंज थाना को पीड़ित श्याम साह के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि आज दिन में गमैल के सरपंच रीना देवी के पति और अन्य ग्रामीण थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार पंचायत करने मुस्लिम टोला गए हुए थे. एक पक्ष मो० तजमुल एवं मो० तासो तथा दूसरा पक्ष मो० इंसूल, मो० सम्सूल व मो० आलम आदि वहां हथियार से लैश आपस में मारपीट करने को तैयार थे. जैसे ही हम लोग वहन पहुंचे कि द्वितीय पक्ष के लोग दौड़ते हुए आए और सरपंच पति के साथ पंचों के सामने ही मारपीट करते उन्हें बगीचा की तरफ ले जाने लगे. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें छुड़ाया. उनलोगों ने सरपंच पति के 3200 रूपये भी छीन लिए.
दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमलावर अपराधी चरित्र के हैं और उनकी जल्द गिरफ्तारी हो ताकि न्याय के रास्ते में किसी तरह की रूकावट न आ सके.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
पंचायत करने गए सरपंच पति पर हमला!
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 10, 2016
Rating:

No comments: