सहरसा। छोटी-मोटी चोरी के बजाय अब चोर बड़ा माल हथियाने के चक्कर में दिख रहे हैं. कुछ दिन पहले मधेपुरा जिले के गम्हरिया में एटीएम तोड़ने की घटना हुई थी और वहां पुलिस की रात्रि गश्ती के कारण चोर सफल नहीं हो पाए थे. सहरसा में भी ठीक उसी तरह की घटना घटी है और यहाँ भी चोर नाकाम रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात चोरों ने बड़ी ही सफाई से कोसी चौक स्थित एसबीआई के एटीएम को तोड़ डाला. लेकिन चोरों के मंसूबों पर पानी तब फिर गया जब पुलिस गस्ती वहां पहुँच गई. पुलिस मके मुताबिक चोर पुलिस गाड़ी को देख फरार हो गए. वारदात सदर थाना के कौसी चौक का है. बैंक के अधिकारियों का कहना है कि एटीएम से रूपये निकालने में चोरों को असफलता हाथ लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात चोरों ने बड़ी ही सफाई से कोसी चौक स्थित एसबीआई के एटीएम को तोड़ डाला. लेकिन चोरों के मंसूबों पर पानी तब फिर गया जब पुलिस गस्ती वहां पहुँच गई. पुलिस मके मुताबिक चोर पुलिस गाड़ी को देख फरार हो गए. वारदात सदर थाना के कौसी चौक का है. बैंक के अधिकारियों का कहना है कि एटीएम से रूपये निकालने में चोरों को असफलता हाथ लगी है.
जो भी हो, इन घटनाओं से तो ऐसा ही लगता है कि बैंक प्रशासन को एटीएम की सुरक्षा बढ़ानी होगी.
(रिपोर्ट: सोमू आनंद)
(रिपोर्ट: सोमू आनंद)
सहरसा: एटीएम तोड़ कर रूपये निकालने का प्रयास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 12, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 12, 2016
Rating:

No comments: