
मधेपुरा एसपी कुमार आशीष की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बिहारीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश डी.आई.यू. मधेपुरा में, आलमनगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन को मधेपुरा थाना में, गम्हरिया थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को भी मधेपुरा थाना में, थानाध्यक्ष पुरैनी सुनील कुमार को थानाध्यक्ष गम्हरिया, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार-II को बिहारीगंज थानाध्यक्ष, श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार को ओपी प्रभारी फुलौत, शंकरपुर थानाध्यक्ष सुबोध यादव को ओपी प्रभारी अरार बनाया गया है.
इसी तरह ओपी प्रभारी अरार रविन्द्र प्रसाद सिंह को मधेपुरा थाना, ओपी प्रभारी घैलाढ इकरार अहमद खां को डी.आई.यू. (प्रभारी) एवं ओएसडी, ओपी प्रभारी रतवारा पवन पासवान को उदाकिशुनगंज थाना पदस्थापित किया गया है. जबकि मधेपुरा थाना के उमेश पासवान को रतवारा का ओपी प्रभारी, पुलिस केंद्र मधेपुरा के अनंत कुमार को शंकरपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
कुल मिलाकर आज के इस स्थानांतरण आदेश में 30 पुलिस पदाधिकारियों के कर्त्तव्य सूची में फेरबदल किया गया है. (नि.सं.)
(पूरी सूची देखने के लिए साथ वाली सूची पर क्लिक करें.)
कुल मिलाकर आज के इस स्थानांतरण आदेश में 30 पुलिस पदाधिकारियों के कर्त्तव्य सूची में फेरबदल किया गया है. (नि.सं.)
(पूरी सूची देखने के लिए साथ वाली सूची पर क्लिक करें.)
मधेपुरा: एक दर्जन थानेदार समेत जिले के कुल ढाई दर्जन पुलिस अधिकारी इधर से उधर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 11, 2015
Rating:

No comments: