मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के गौरीपुर के महावीर चौक के पास स्थित मोबाईल दुकान से मोबाइल फोन की बैट्री चोरी करते महिला गिरोह की सदस्या को लोगों ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार चोरी के दौरान तीन महिलायें साथ थीं, पर जैसे ही एक महिला पकड़ाई, साथ की बाक़ी दो महिला भागने में सफल रही. महिला सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के दुलार पीपराही पंचायत के पीपराही गाँव की बताई जाती है. ग्रामीणों ने महिला को विक्षिप्त बताया. उधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ से महिला चोर प्रतीत नहीं होती है. जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार चोरी के दौरान तीन महिलायें साथ थीं, पर जैसे ही एक महिला पकड़ाई, साथ की बाक़ी दो महिला भागने में सफल रही. महिला सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के दुलार पीपराही पंचायत के पीपराही गाँव की बताई जाती है. ग्रामीणों ने महिला को विक्षिप्त बताया. उधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ से महिला चोर प्रतीत नहीं होती है. जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.
मोबाइल की बैट्री चोरी करते महिला पकड़ाई: ग्रामीणों के अनुसार महिला विक्षिप्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 01, 2015
Rating:
No comments: