चौके-छक्के पर थिरकेंगी चीयरगर्ल्स: अंतर्जिला ड्युज क्रिकेट टुर्नामेंट 21 दिसंबर से

मधेपुरा जिला के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ.  भीमराव अम्बेदकर मैदान में इसी महीने की 21 दिसम्बर से भव्य ड्युज क्रिकेट टुर्नामेंट के आयोजन की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी गयी है.
    अंतर्जिला ड्युज क्रिकेट टुर्नामेंट के आयोजन को लेकर यहाँ के खेलप्रेमियों एवं युवा वर्गों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में आयोजन समिति के मुख्य संयोजक आलोक राज, अध्यक्ष संजय सहनी, सचिव विलाश शर्मा, नें बताया कि इस टुर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेगी, जिसमें पटना, समस्तीपुर रेलवे, दरभंगा, बेगुसराय, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा एवं कटिहार की टीम शामिल है. वहीँ कोषाध्यक्ष नारायण चौधरीतथा प्रवक्ता आर्यण रस्तोगी एवं उपाध्यक्ष वसीम अख्तर नें बताया कि इस आयोजन में विशेष आकर्षण के रूप में चीयरगर्ल्स भी चौके, छक्के व विकेट गिरने पर थिरकती नजर आऐंगी. वहीं टुर्नामेंट का समापन 28 दिसम्बर को होगा.
       इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक कैप्टन रॉय, विनोद कांबली, अवधेश राज, धर्मेन्द्र यादव सहित स्थानीय स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं.  
(रिपोर्ट: अख्तर वसीम)
चौके-छक्के पर थिरकेंगी चीयरगर्ल्स: अंतर्जिला ड्युज क्रिकेट टुर्नामेंट 21 दिसंबर से चौके-छक्के पर थिरकेंगी चीयरगर्ल्स: अंतर्जिला ड्युज क्रिकेट टुर्नामेंट 21 दिसंबर से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 12, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.