प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कुछ ही देर बाकी, तैयारी पूरी: जानिए मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

मधेपुरा में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का आगमन है और लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. मधेपुरा-सिंहेश्वर पथ में बी.एन. मंडल यूनिवर्सिटी के जजहट सबैला स्थित न्यू कैम्पस सुरक्षा दस्तों के कब्जे में हैं. सभा स्थल तैयार हो चुका है और लाखों लोगों के भाषण सुनने की व्यवस्था की जा चुकी है.
    अखबारों में भाजपा के विज्ञापन के मुताबिक प्रधानमंत्री सह बीजीपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी का मधेपुरा में प्रोग्राम 11 दिन से होना है, पर जिला गोपनीय शाखा के संयुक्त आदेश के अनुसार, जो प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त फैक्स पर आधारित है, प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम इस प्रकार है:

13:30 बजे: मधेपुरा हेलीपैड पर आगमन
13:35 बजे: मधेपुरा हेलीपैड से सभास्थल की ओर प्रस्थान
13:40 बजे: बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय के नए परिसर में कार्यक्रम स्थल पर आगमन
13:40 से 14:20 बजे: पब्लिक मीटिंग
14:25 बजे: कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान
14:30 बजे: मधेपुरा हेलीपैड पर आगमन
14:35 बजे: मधेपुरा हेलीपैड से MI-8/17 हेलिकॉप्टर से प्रस्थान

इसके अलावे जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेड प्लस सुरक्षा तथा एसपीजी सुरक्षा प्राप्त है और इनका ब्लड ग्रुप A+ है.
(रिपोर्ट: मुरारी कुमार सिंह)
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कुछ ही देर बाकी, तैयारी पूरी: जानिए मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कुछ ही देर बाकी, तैयारी पूरी: जानिए मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 01, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.