रौशनी के त्यौहार दीपावली ने कई घरों को रोशन किया तो कई घरों को जला भी डाला. बीती रात जिले भर में छोटे-बड़े कम से कम आधा दर्जन घरों में अगलग्गी की घटना भी सामने आई है. जिसमें गृहस्वामियों को लाखों की क्षति पहुंची है.
मधेपुरा जिला मुख्यालय में भी जहाँ वार्ड नं. 19 में एक घर में लगी आग को भले ही लोगों और फिर कमांडो के जवानों ने बड़ी क्षति से पहले ही बुझा दिया वहीं जिले के शंकरपुर में भी आग लगने से घर जलने के समाचार हैं.
उधर चौसा के मोरसंडा पंचायत के वार्ड नम्बर 5 पर्वत्ता टोला में पटाखे से आग लगने से शंकर मंडल का घर जल कर राख हो गया. घटना की सूचना स्थानीय पदाधिकारी को दे दी गई है.
दीपावली का पर्व जितना ही सुन्दर दिखने वाला है यदि सावधानी न बरती गई तो ये उतना ही खतरनाक साबित हो जाता है. दीयों और पटाखों के प्रयोग में लापरवाही जान-माल को बड़ी क्षति पहुँचाने में कोई कसर बाकी नहीं रखता. जरूरत है त्यौहारों को सुरक्षित ढंग से मनाने की.
मधेपुरा जिला मुख्यालय में भी जहाँ वार्ड नं. 19 में एक घर में लगी आग को भले ही लोगों और फिर कमांडो के जवानों ने बड़ी क्षति से पहले ही बुझा दिया वहीं जिले के शंकरपुर में भी आग लगने से घर जलने के समाचार हैं.
उधर चौसा के मोरसंडा पंचायत के वार्ड नम्बर 5 पर्वत्ता टोला में पटाखे से आग लगने से शंकर मंडल का घर जल कर राख हो गया. घटना की सूचना स्थानीय पदाधिकारी को दे दी गई है.
दीपावली का पर्व जितना ही सुन्दर दिखने वाला है यदि सावधानी न बरती गई तो ये उतना ही खतरनाक साबित हो जाता है. दीयों और पटाखों के प्रयोग में लापरवाही जान-माल को बड़ी क्षति पहुँचाने में कोई कसर बाकी नहीं रखता. जरूरत है त्यौहारों को सुरक्षित ढंग से मनाने की.
दिवाली के दीये और पटाखे से जिले में कई घर जले
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 12, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 12, 2015
Rating:



No comments: