



इस बार के चुनाव में बहुत ही खास ये दिख रहा है कि वैसी लड़कियों की संख्यां कई जगह बहुत ही ज्यादा है जिन्हें इस बार पहली बार मतदान का मौका मिला है.
ऐसी कई लड़कियों का कहना है कि वे काफी उत्साहित हैं और उन्हें लग रहा है कि जो भी सरकार बनेगी, उसमें उनकी भागीदारी भी इस साल सुनिश्चित होगी. कई युवा महिला वोटरों का कहना था कि हम अपना निर्णय लेने में स्वतंत्र हैं और न ही हमपर किसी की तरफ से किसी ख़ास दल या प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का कोई दवाब ही डाला गया है. हम न तो जात-पात को वोट का आधार बना रहे हैं और न ही धर्म को. हमें तो सिर्फ विकास चाहिए. शिक्षा और सुरक्षा देने में जो सरकार सक्षम हो सकती है, हम उसे ही अपना वोट डालेंगे.
वहीँ इसी साल शादी के बंधन में बंधी प्रीति कहती हैं कि इस बार का मतदान उसके लिए बहुत ही ख़ास है, क्योंकि इस साल ही उसकी शादी भी हुई और ससुराल से मतदान का अधिकार भी मिला. विकास के मुद्दे पर वोट डालने आई हूँ.
इधर मधेपुरा में दिन के बारह बजे तक कुल 36.17% मतदान की खबर है जिसमें महिलाओं का वोट पुरूषों के 34.45% पर भारी पड़कर 34.08% होने की सूचना कंट्रोल रूम से मिली है.
(रिपोर्ट: डॉ. आई.सी.भगत/मुरारी सिंह)
वोट पर चोट जारी: महिलाओं का उत्साह पड़ा पुरुषों पर भारी, 12 बजे तक कुल 36.17% मतदान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 05, 2015
Rating:

No comments: