बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से संभी सम्बंधित छात्रों को सूचित क्या गया है कि एम.ए. प्रीवियस 2014 तथा एम.ए. फायनल 2014 के प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि निर्धारित कर दी गई है.
स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष कल्याणी कुमारी साहा की ओर से सूचित किया गया कि दिनांक 02.12.2015 (एम.ए. प्रीवियस 2014) सातवाँ पत्र एवं आठवाँ पत्र दिनांक 08.12.2015 को होगा. इन तिथियों में स्नातकोत्तर मनोविज्ञान, बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय एवं स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, टीपी कॉलेज, मधेपुरा के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इसे सत्र के डी.एस. कॉलेज, कटिहार के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं (सातवाँ एवं आठवाँ पत्र) क्रमश: 03.12.2015 एवं 09.12.2015 को आयोजित होंगे.
एम.ए. फायनल 2014 की प्रायोगिक परीक्षाएं इस प्रकार संचालित की जायेगी. दिनांक 05.12.2015 पन्द्रहवां पत्र (स्नातकोत्तर मनोविज्ञान, बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा), 06.12.2015 को डीएस कॉलेज, कटिहार एवं 07.12.2015 को टीपी कॉलेज, मधेपुरा के परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है. दिनांक 10.12.2015 से सोलहवां पत्र की परीक्षाएं आयोजित होगी. इस तिथि को विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग के परीक्षार्थी, दिनांक 11.12.2015 को डीएस कॉलेज, कटिहार तथा दिनांक 12.12.2015 को टीपी कॉलेज, मधेपुरा के परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है.
स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष कल्याणी कुमारी साहा की ओर से सूचित किया गया कि दिनांक 02.12.2015 (एम.ए. प्रीवियस 2014) सातवाँ पत्र एवं आठवाँ पत्र दिनांक 08.12.2015 को होगा. इन तिथियों में स्नातकोत्तर मनोविज्ञान, बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय एवं स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, टीपी कॉलेज, मधेपुरा के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इसे सत्र के डी.एस. कॉलेज, कटिहार के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं (सातवाँ एवं आठवाँ पत्र) क्रमश: 03.12.2015 एवं 09.12.2015 को आयोजित होंगे.
एम.ए. फायनल 2014 की प्रायोगिक परीक्षाएं इस प्रकार संचालित की जायेगी. दिनांक 05.12.2015 पन्द्रहवां पत्र (स्नातकोत्तर मनोविज्ञान, बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा), 06.12.2015 को डीएस कॉलेज, कटिहार एवं 07.12.2015 को टीपी कॉलेज, मधेपुरा के परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है. दिनांक 10.12.2015 से सोलहवां पत्र की परीक्षाएं आयोजित होगी. इस तिथि को विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग के परीक्षार्थी, दिनांक 11.12.2015 को डीएस कॉलेज, कटिहार तथा दिनांक 12.12.2015 को टीपी कॉलेज, मधेपुरा के परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है.
BNMU: एम.ए. प्रीवियस तथा फायनल 2014 के प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि घोषित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2015
Rating:
No comments: