महज आधे घंटे की बारिश में पानी-पानी हुआ पुरैनी बाजार

मधेपुरा जिला के पुरैनी प्रखंड में आज हुई महज आधे घंटे की बारिश में प्रखंड मुख्यालय के  दुर्गामंदिर के सामने मुख्य सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गया.
    सड़क जलमग्न हो जाने के कारण मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना के लिए आने वाली महिला श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है. मालूम हो कि दुर्गापूजा होने के कारण यहाँ श्रद्धालुओं की संख्यां की हजारों की तादाद में रहती है और विजयादशमी तक यदि इस पानी को निकालने का उपाय नहीं ढूंढा गया तो मेला देखने के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
    सिर्फ मंदिर ही क्यों जल-जमाव से मस्जिद को भी परेशानी है. प्रखंड मुख्यालय बाजार की एक मात्र जामा मस्जिद की ओर जाने वाली सड़क पर भी अक्सर  पानी जमा हो जाता है, जिसकी वजह से मुसलमान भाईयों को गंदे से गुजरकर मस्जिद जाना पड़ता है.
       भले ही मौसम चुनावी हो और नेताजी वगैरह घूम-घूम कर वोट मांगते फिर रहे हों, पर इन समस्याओं की ओर किसी का ध्यान नहीं है.
महज आधे घंटे की बारिश में पानी-पानी हुआ पुरैनी बाजार महज आधे घंटे की बारिश में पानी-पानी हुआ पुरैनी बाजार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 16, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.