मधेपुरा जिला के आलमनगर के यू. भी. के. इंटर कॉलेज करामा में कार्यरत व्याख्याता नागेश्वर झा ने अपनी हत्या की आशंका जताई है.
व्याख्याता नागेश्वर झा का कहना है कि उन्होंने उक्त कॉलेज के प्राचार्य माधवेन्द्र झा के कई काले कारनामों को उजागर किया है, जिसमें एक ही जमीन को विभिन्न महाविद्यालयों के नाम एग्रीमेंट किये जाने, अनुदान की राशि एग्रीमेंट से पूर्व प्राप्त किये जाने, पुत्र सिप्पू कुमार को अंडरएज में नियुक्त कर अनुदान की राशि उठाने, सगे संबधियों को मनमाना भुगतान किये जाने समेत अन्य मामले शामिल हैं.
व्याख्याता नागेश्वर झा का कहना है कि उन्होंने उक्त कॉलेज के प्राचार्य माधवेन्द्र झा के कई काले कारनामों को उजागर किया है, जिसमें एक ही जमीन को विभिन्न महाविद्यालयों के नाम एग्रीमेंट किये जाने, अनुदान की राशि एग्रीमेंट से पूर्व प्राप्त किये जाने, पुत्र सिप्पू कुमार को अंडरएज में नियुक्त कर अनुदान की राशि उठाने, सगे संबधियों को मनमाना भुगतान किये जाने समेत अन्य मामले शामिल हैं.
नागेश्वर झा ने आरोप लगाया है कि इन गड़बड़ियों को उजागर करने के प्रतिशोध में उन्हें उक्त प्रिंसिपल के द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. पीडित व्याख्याता का कहना है कि उक्त मामले को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
व्याख्याता ने जताई अपनी हत्या की आशंका: लगाई जिलाधिकारी से गुहार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 03, 2015
Rating:
No comments: