
मधेपुरा जिला मुख्यालय में बीती रात चोरों ने एक साथ कई दुकानों में सेंध मारा. जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के पास पहले चोरों ने एक गैरेज से रेंच चुराया और फिर पवन कुमार सिंह की फल की दुकान में दीवाल काटकर घुस गए और रखे दस कार्टन अनार तो ले ही गए, गल्ला तोड़कर उसमे रखे 75 हजार रूपये भी निकाल लिए.
बताया गया कि इसके अलावे वहीं लाली मोटर गैरेज से 1500 रूपये और एक स्टूल, कुंदन पान दुकान से पान सामग्री और 200 रूपये नगद भी ले गए. दुकानदार का कहना था कि अभी पांच दिन पहले भी चोर 8500 रूपये का सामान चुरा कर ले गए थे.
एक ही रात में कई दुकानों में चोरी, नगद के साथ फलों की पेटी भी किया गायब
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 27, 2015
Rating:

No comments: