सुपौल.अंतिम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के नाम वापसी के अंतिम दिन आज तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है नाम वापसी लेने वालों प्रत्याशियों में सुपौल विधानससभा से जेएमएम के चंद्रशेखर चौधरी और छातापुर विधानसभा से स्वतंत्र प्रत्याशी अमित बहरखेड़ एवं मो0 अमानुउल्लाह शामिल है.
अब जिले के पांचो विधानसभा में 52 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में बचे हैं. जिनमें छातापुर से 11, निर्मली से 14, सुपौल से 9, पिपरा से 9, त्रिवेणीगंज सुरक्षित सीट से भी 9 उम्मीदवार शामिल हैं. यह जानकारी प्रभारी डीएम हरिहर प्रसाद ने दी.
सुपौल: पांच विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 52 प्रत्याशी बचे चुनाव के मैदान में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 19, 2015
Rating:
No comments: