आज नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पूर्व जहाँ जिले भर में कुल 22 नामांकन हुए जिनमें मधेपुरा अनुमंडल के दो विधानसभा क्षेत्र मधेपुरा तथा सिंहेश्वर से भी नामांकन करने वाले कुल प्रत्याशियों की संख्यां 11 रही वहीं उदाकिशुनगंज अनुमंडल के दो विधानसभा क्षेत्र आलमनगर और बिहारीगंज से भी बराबर यानि कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है
आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से 5, जिनमें एनडीए की तरफ से लोजपा प्रत्याशी चन्दन सिंह, निर्दलीय श्यामदेव पासवान, निर्दलीय बनारसी मंडल, निर्दलीय प्रशांत कुमार सिन्हा तथा बहुजन समाज पार्टी की रचना कुमारी ने अपना नामांकन भरा.
बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से 6, जिनमें बसपा की प्रतिभा कुमारी, भाजपा के रविन्द्र चरण यादव, निर्दलीय ब्रह्मचारी बिष्णु प्रभाकर, निर्दलीय मनोज कुमार यादव, निर्दलीय कमलेश कुमार मेहता तथा अभय चन्द्र झा, शिव सेना ने अपना नामांकन किया.
इसमें कोई शक नहीं कि इस बार विधानसभा चुनाव में गहमागहमी काफी रहेगी और हर कोई इस रोमांचक चुनाव का परिणाम जानने के लिए बेताब रहेंगे, पर इसके लिए इन्तजार करना होगा 5 नवम्बर के चुनाव और 8 नवम्बर रविवार के दिन का जिस दिन ये साफ़ हो जायेगा कि किस विधानसभा का ताज किसके सर सजेगा.
(रिपोर्ट: मंजू कुमारी)
आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से 5, जिनमें एनडीए की तरफ से लोजपा प्रत्याशी चन्दन सिंह, निर्दलीय श्यामदेव पासवान, निर्दलीय बनारसी मंडल, निर्दलीय प्रशांत कुमार सिन्हा तथा बहुजन समाज पार्टी की रचना कुमारी ने अपना नामांकन भरा.
बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से 6, जिनमें बसपा की प्रतिभा कुमारी, भाजपा के रविन्द्र चरण यादव, निर्दलीय ब्रह्मचारी बिष्णु प्रभाकर, निर्दलीय मनोज कुमार यादव, निर्दलीय कमलेश कुमार मेहता तथा अभय चन्द्र झा, शिव सेना ने अपना नामांकन किया.
इसमें कोई शक नहीं कि इस बार विधानसभा चुनाव में गहमागहमी काफी रहेगी और हर कोई इस रोमांचक चुनाव का परिणाम जानने के लिए बेताब रहेंगे, पर इसके लिए इन्तजार करना होगा 5 नवम्बर के चुनाव और 8 नवम्बर रविवार के दिन का जिस दिन ये साफ़ हो जायेगा कि किस विधानसभा का ताज किसके सर सजेगा.
(रिपोर्ट: मंजू कुमारी)
आलमनगर और बिहारीगंज में रविन्द्र चरण यादव और चन्दन सिंह समेत आज 11 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 14, 2015
Rating:
No comments: