मधेपुरा जिला मुख्यालय के बड़ी दुर्गा मंदिर में बीती रात आयोजित मैया जागरण का आयोजन बेहद मनमोहक रहा. कार्यक्रम के उद्घाटन की खासियत रही कि उद्घाटन एक बच्ची झिम्मी राणा के द्वारा करवाया गया.
आरम्भ में जहाँ स्थानीय स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय के छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई और उसके बाद जागरण समिति के सदस्यों राजेश कुमार, महेश साह, मोहन साह तथा संजय सुमन ने सभी कलाकारों को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया.
कटिहार से आये प्रिंस जागरण ग्रुप के गायक रंजीत कुमार, गायिका गुंजन कौर तथा शर्मीली के द्वारा भोजपुरी तथा पंजाबी गीत पर दर्शक झूम उठे. मो० अख्तर, मो० इसराफिल, बिट्टू सिंह, अमरदीप, स्थानीय कलाकार सुनित साना ने अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया.
भक्ति गीत पर कुमारी प्रियांशु के नृत्य भी खूब सराहे गए.जबकि कार्यक्रम का सञ्चालन मधेपुरा के वरीय रंगकर्मी सुभाषचंद्र कर रहे थे.
(रिपोर्ट: कुंदन सिंह सोनू)
(रिपोर्ट: कुंदन सिंह सोनू)
मधेपुरा में मैया जागरण में झूमे दर्शक: कटिहार से आए गायकों ने बाँधा समां
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 21, 2015
Rating:
No comments: