दुपहिया वाहनों में स्कूटी का क्रेज हाल के वर्षों में काफी बढ़ा है. ख़ास कर मार्केट में चलने के लिए ये लोगों की बड़ी पसंद बनती जा रही है.
हीरो मोटोकोर्प की नई पेशकश हीरो मैस्ट्रो एज (Maestro Edge) इसके पूर्व के मॉडल की अपेक्षा ज्यादा आकर्षक और आरामदायक डिजायन किया गया है. यदि इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 110.9 CC का इंजन, सेल्फ स्टार्ट के साथ दिया गया है. साथ ही फ्रंट में एलॉय व्हील के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंसन है जो कि सामान्य रूप से मोटरसायकिल में होता है.
हीरो मोटोकोर्प की नई पेशकश हीरो मैस्ट्रो एज (Maestro Edge) इसके पूर्व के मॉडल की अपेक्षा ज्यादा आकर्षक और आरामदायक डिजायन किया गया है. यदि इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 110.9 CC का इंजन, सेल्फ स्टार्ट के साथ दिया गया है. साथ ही फ्रंट में एलॉय व्हील के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंसन है जो कि सामान्य रूप से मोटरसायकिल में होता है.
कंपनी का दावा है कि इन्ही कारणों से यह बाजार में उपलब्ध अन्य स्कूटरों से भिन्न है. इसके साथ ही आधुनिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसमें USB मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है जी अबतक इस तरह के स्कूटरों में उपलब्ध नहीं था.
मधेपुरा के हीरो शोरूम में इस नए Hero ‘Maestro Edge’ का एक्स शोरूम प्राइस 50,650/- रू० है.
(बिजनेस रिपोर्टर)
मधेपुरा के हीरो शोरूम में इस नए Hero ‘Maestro Edge’ का एक्स शोरूम प्राइस 50,650/- रू० है.
(बिजनेस रिपोर्टर)
कई आकर्षक फीचर्स हैं हीरो की नई स्कूटी ‘Maestro Edge’ में: मधेपुरा में उपलब्ध
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 20, 2015
Rating:
No comments: