ये समाज के उन लोगों के लिए डूब मरने की बात है जिन्होंने ऐसी हरकत की होगी. ये उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है जो कन्या संतान को या तो अल्ट्रासाउंड कराकर गर्भ में ही मार देते हैं या फिर जन्म के बाद. ये घटना उन माँओं को गाली है जो बच्चे को जायज-नाजायज जन्म देकर उन्हें कुत्ते के हवाले कर मौत दे देती है.
मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के शास्त्री नगर में एक गड्ढे के पास फेंके एक नवजात शिशु का शव देखकर लोगों के रोम सिहर गए. शव धड़ से आधा कटा था. लोगों का कहना था कि बच्ची का शव है और इसे किसी जानवर के काट खाया है. कुछ लोगों ने बचे आधे शव को ईंट से घेर दिया.
सवाल बड़ा है. ऐसे मासूमों के हत्यारों के लिए कोई भी सजा कम होगी. जिसने भी इस बच्चे को जन्म देकर इस हालात तक पहुँचाया, वो माफ़ी के लायक नहीं.
(रिपोर्ट: महताब अहमद)
मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के शास्त्री नगर में एक गड्ढे के पास फेंके एक नवजात शिशु का शव देखकर लोगों के रोम सिहर गए. शव धड़ से आधा कटा था. लोगों का कहना था कि बच्ची का शव है और इसे किसी जानवर के काट खाया है. कुछ लोगों ने बचे आधे शव को ईंट से घेर दिया.
सवाल बड़ा है. ऐसे मासूमों के हत्यारों के लिए कोई भी सजा कम होगी. जिसने भी इस बच्चे को जन्म देकर इस हालात तक पहुँचाया, वो माफ़ी के लायक नहीं.
(रिपोर्ट: महताब अहमद)
शर्मशार हुई ममता: नवजात शिशु को सरेआम फेंका, जानवर ने किये दो टुकड़े
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 24, 2015
Rating:
No comments: