
मिली जानकारी के अनुसार बैहरी बुढावे के वार्ड नंबर 14 के शर्मा टोला निवासी शत्रुघ्न शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र की मौत उस समय हो गई जब वह अपने घर का बिजली ठीक करने के लिए बिना पीएसएस को सूचना दिये खम्भे पर चढ कर तार ठीक करने लगा. उसी दरम्यान उसको बिजली का झटका लगा और वह पोल से नीचे आ गिरा. बताते हैं कि वहां मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उठा कर पीएचसी सिंहेश्वर पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि युवक की एक साल पहले सहरसा जिले के कोपरिया निवासी मुंशी शर्मा की पुत्री काजल कुमारी के साथ 19 मार्च 2014 को शादी हुई थी.
एक छोटी सी गलती के कारण एक परिवार का चिराग बुझ गया तो इस घटना ने एक बेटी के मांग का सिंदूर पोछ दिया.
खुद से खम्भे पर चढ़कर अपने घर की बिजली ठीक करते समय करेंट से युवक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 25, 2015
Rating:

No comments: