मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के फुलौत पश्चिमी वार्ड नंबर 4 के रामचंदर राम के 10 वर्ष पुत्र उदय कुमार की हाहा धार डूबने मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार धटना उस समय घटी जब शनिवार की संध्या 5:00 बजे उदय कुमार हाहा धार की तरफ शौच करने गया था. बताया जाता है कि उसी दौरान उदय का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया. डूबने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में उदय को फुलौत उप-स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया. फुलौत ओपी अध्यझ जटा शंकर खां ने मृत उदय कुमार को मधेपुरा पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. उधर मृतक उदय के परिजनों में मातम का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार धटना उस समय घटी जब शनिवार की संध्या 5:00 बजे उदय कुमार हाहा धार की तरफ शौच करने गया था. बताया जाता है कि उसी दौरान उदय का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया. डूबने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में उदय को फुलौत उप-स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया. फुलौत ओपी अध्यझ जटा शंकर खां ने मृत उदय कुमार को मधेपुरा पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. उधर मृतक उदय के परिजनों में मातम का माहौल है.
हाहा धार ने ली फिर एक बच्चे की जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 25, 2015
Rating:
No comments: