बीती रात हुई एक भीषण दुर्घटना में मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के तीन युवकों की ददर्नाक मौत हो गई है. जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार रोड एक्सीडेंट पुर्णियां जिले के धमधाहा थानाक्षेत्र के ढोकवा मोड़ के पास घटी है. बारात चौसा प्रखंड के चंदा से चली थी और धमदाहा के ढोकवा के लिए जा रही थी. बताते हैं कि ढोकवा मोड़ के पास सामने से आ रही एक ट्रक ने संतुलन खो दिया और इंडिका में जोरदार टक्कर मार दी.
आमने सामने की भीषण टक्कर में इंडिका में सवार चौसा के चंदा गाँव के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. मृतकों के नाम मो0 नौसे रवां (33 वर्ष), मो0 सैयाद (32वर्ष), मो0 मुस्तफ़िक जमाली (20वर्ष) हैं जबकि घायल का नाम मो0 तौफिक बताया जाता है.
(रिपोर्ट: आरिफ आलम)
मिली जानकारी के अनुसार रोड एक्सीडेंट पुर्णियां जिले के धमधाहा थानाक्षेत्र के ढोकवा मोड़ के पास घटी है. बारात चौसा प्रखंड के चंदा से चली थी और धमदाहा के ढोकवा के लिए जा रही थी. बताते हैं कि ढोकवा मोड़ के पास सामने से आ रही एक ट्रक ने संतुलन खो दिया और इंडिका में जोरदार टक्कर मार दी.
आमने सामने की भीषण टक्कर में इंडिका में सवार चौसा के चंदा गाँव के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. मृतकों के नाम मो0 नौसे रवां (33 वर्ष), मो0 सैयाद (32वर्ष), मो0 मुस्तफ़िक जमाली (20वर्ष) हैं जबकि घायल का नाम मो0 तौफिक बताया जाता है.
(रिपोर्ट: आरिफ आलम)
भीषण दुर्घटना में मधेपुरा के तीन की मौत, बारात जाते समय ट्रक से टकराई इंडिका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 12, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 12, 2015
Rating:

No comments: