मधेपुरा जिला मुख्यालय में आज अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए दिन-दहाड़े एक व्यक्ति से दो लाख रूपये छीन लिए. घटना दोपहर बाद मधेपुरा के मेन रोड में मधेपुरा होटल के सामने घटी.
मधेपुरा थाना रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र के कोल्हाईपट्टी निवासी पीड़ित प्रदीप यादव ने बताया कि उसके दो लाख रूपये बाइक सवार दो अपराधियों ने उस समय छीन लिए जब वह पैदल ही जा रहा था. मधेपुरा होटल के पास जैसे ही प्रदीप यादव पहुंचा कि एक मोटरसायकिल पर सवार दो अपराधियों ने उसके कांख में दबे काले रंग की बैग को झपट लिया और भाग गए. पीड़ित के मुताबिक उसने सवा लाख रूपये घर से तथा 75 हजार रूपये उसे बैंक से निकाल कर किसी परिचित ने दिए थे जिसे लेकर वह मिठाई के किसी ईंट वाले को और कुछ किसी जमीन वाले को देता.
पीड़ित ने बताया कि लूट के बाद वह चिल्लाता रहा, पर मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मधेपुरा थाना रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र के कोल्हाईपट्टी निवासी पीड़ित प्रदीप यादव ने बताया कि उसके दो लाख रूपये बाइक सवार दो अपराधियों ने उस समय छीन लिए जब वह पैदल ही जा रहा था. मधेपुरा होटल के पास जैसे ही प्रदीप यादव पहुंचा कि एक मोटरसायकिल पर सवार दो अपराधियों ने उसके कांख में दबे काले रंग की बैग को झपट लिया और भाग गए. पीड़ित के मुताबिक उसने सवा लाख रूपये घर से तथा 75 हजार रूपये उसे बैंक से निकाल कर किसी परिचित ने दिए थे जिसे लेकर वह मिठाई के किसी ईंट वाले को और कुछ किसी जमीन वाले को देता.
पीड़ित ने बताया कि लूट के बाद वह चिल्लाता रहा, पर मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दिन-दहाड़े मधेपुरा शहर में बाइक सवार अपराधियों ने दो लाख छीने
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 12, 2015
Rating:

No comments: