कोसी के महत्वपूर्ण जिले सुपौल में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं और सभी क्षेत्रों को मिलाकर ताजा आंकड़ों के मुताबिक इन पांच सीटों 41-निर्मली, 42-पिपरा, 43-सुपौल, 44-त्रिवेणीगंज (अ.जा.), तथा 45-छातापुर के लिए कुल 13 लाख 11 हजार 518 मतदाता इस बार पांच प्रत्याशी को विधान सभा भेजेंगे. इन मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्यां 685457, महिला मतदाताओं की संख्यां 626042 तथा अन्य की संख्यां 19 है.
निर्मली विधानसभा क्षेत्र में कुल 269400 मतदाता हैं जिनमें पुरुष-139746, महिला-129653 तथा अन्य की संख्यां 1 है. पिपरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 259806 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष-134904, महिला-124902 तथा अन्य की संख्यां 0 है. सुपौल विधानसभा क्षेत्र में कुल 262030 मतदाता हैं जिनमें पुरुष-136900, महिला-125125 तथा अन्य की संख्यां 5 है. त्रिवेणीगंज (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में कुल 257034 मतदाता हैं जिनमें पुरुष-134290, महिला-122739 तथा अन्य की संख्यां 5 है. छातापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 139617 मतदाता हैं जिनमें पुरुष-139617, महिला-123623 तथा अन्य की संख्यां 8 है. जबकि छातापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 139617 मतदाता हैं जिनमें पुरुष-123623, महिला-123623 तथा अन्य की संख्यां 8 है.
अब देखना है कि सुपौल के पाँचों विधानसभा क्षेत्र की जनता किन 5 किस्मत चमकाती है और बाकी किन्हें अगले पांच सालों के लिए घर बैठा देती है.
निर्मली विधानसभा क्षेत्र में कुल 269400 मतदाता हैं जिनमें पुरुष-139746, महिला-129653 तथा अन्य की संख्यां 1 है. पिपरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 259806 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष-134904, महिला-124902 तथा अन्य की संख्यां 0 है. सुपौल विधानसभा क्षेत्र में कुल 262030 मतदाता हैं जिनमें पुरुष-136900, महिला-125125 तथा अन्य की संख्यां 5 है. त्रिवेणीगंज (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में कुल 257034 मतदाता हैं जिनमें पुरुष-134290, महिला-122739 तथा अन्य की संख्यां 5 है. छातापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 139617 मतदाता हैं जिनमें पुरुष-139617, महिला-123623 तथा अन्य की संख्यां 8 है. जबकि छातापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 139617 मतदाता हैं जिनमें पुरुष-123623, महिला-123623 तथा अन्य की संख्यां 8 है.
अब देखना है कि सुपौल के पाँचों विधानसभा क्षेत्र की जनता किन 5 किस्मत चमकाती है और बाकी किन्हें अगले पांच सालों के लिए घर बैठा देती है.
जानिए सुपौल जिले के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की स्थिति
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 11, 2015
Rating:
No comments: