मधेपुरा: चारों विधानसभा में एक नाम वापसी, 60 प्रत्याशी मैदान में: बांटे गए चुनाव चिन्ह

जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए नामांकन के बाद आज नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित थी. मधेपुरा अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए किये गए कुल नामांकनों में से एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. उधर उदाकिशुनगंज अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में से जहाँ आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से भी एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है जबकि बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से एक नाम वापसी की सूचना है.
    इस तरह जिले भर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में अब मैदान में अंतिम रूप से जमे प्रत्याशियों की कुल संख्यां 60 रह गई है. इसमें मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से 18, सिंहेश्वर (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र से 12, आलमनगर और बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से 15-15 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में डटे हुए हैं. जानकारी देते हुए सदर एसडीओ संजय कुमार निराला और सिंहेश्वर के निर्वाची पदाधिकारी रविशंकर शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही बचे सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिए गए हैं.

जाने मधेपुरा और सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में किसे कौन सा चुनाव चिन्ह मिला:
1.    मधेपुरा: कपिलदेव पासवान (बसपा)- हाथी छाप, गणेश मानव (सीपीआईएम)- हथौरा-हंसिया-सितारा, चंद्रशेखर (राजद)- लालटेन, विजय कुमार बिमल (भाजपा)- कमल, अशोक कुमार (जन अधिकार पार्टी)- हॉकी और बॉल, ओमप्रकाश भारती (मानववादी जनता पार्टी)- मोतियों का हार, कमल कुमार (सर्वजन कल्याण लोकतान्त्रिक पार्टी)- आदमी एवं पालयुक्त नौका, कामेश्वर यादव (भारतीय जनक्रांति दल)- मोमबत्तियां, मो० ताहिर (नेशनल रोडमैप पार्टी ऑफ इंडिया)- गैस का चुल्हा, दिनेश यादव उर्फ़ फौजी (गरीब जनता दल)- ऑटो-रिक्शा, मनीष कुमार (बहुजन मुक्ति पार्टी)- फ्रॉक, बिजेंद्र यादव (जनता दल राष्ट्रवादी)- डोली, विनोद कुमार (हिन्द कौंग्रेस पार्टी)- प्रेशर कूकर, अलाउद्दीन (निर्दलीय)- कांच का गिलास, मो० अली (निर्दलीय)- एयरकंडीशनर, ज्योति मंडल (निर्दलीय)- कप और प्लेट, विशाल कुमार (निर्दलीय)- अलमारी, सुरेश प्रसाद यादव (निर्दलीय)- फूलगोभी.
2.    सिंहेश्वर (अ.जा.)- इन्दो देवी (बसपा)- हाथी, रमेश ऋषिदेव (जदयू)- तीर, राजकिशोर सरदार (सीपीआईएम)- हथौरा-हंसिया-सितारा, अमित कुमार भारती (जन अधिकार पार्टी)- हॉकी और बॉल, उपेन्द्र राम (गरीब जनता दल)- ऑटोरिक्शा, दिनेश ऋषिदेव (नेशनल रोडमैप पार्टी ऑफ इंडिया)- गैस का चुल्हा, मंजू देवी (हम)- टेलीफोन, ललन पासवान (जनता दल राष्ट्रवादी)- डोली, संजय पासवान (भारतीय जनक्रांति दल)- मोमबत्तियां, अगम लाल ऋषिदेव (निर्दलीय)- अलमारी, अच्छे लाल शर्मा (निरादालीय)- बाल्टी, जगदेव राम (निर्दलीय)- एयरकंडीशनर.
(किसे कौन सा चुनाव चिन्ह मिला आलमनगर और बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र से, पढ़ें हमारी अगली रिपोर्ट में)
मधेपुरा: चारों विधानसभा में एक नाम वापसी, 60 प्रत्याशी मैदान में: बांटे गए चुनाव चिन्ह मधेपुरा: चारों विधानसभा में एक नाम वापसी, 60 प्रत्याशी मैदान में: बांटे गए चुनाव चिन्ह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 19, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.