मधेपुरा में आज केन्द्रीय श्रम संगठनों के आहवान पर आहूत अखिल भारतीय आम हड़ताल का व्यापक असर देखा गया. हड़ताल के समर्थन में भाकपा कार्यकर्त्ता सहित कई मजदूर संगठनों ने बैंक, डाक, संचार बिजली, सहित कई कार्यालयों में ताला लगाकर पूरी तरह बंद रखा और केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
वहीँ छात्र संगठनों ने भी विश्वविद्यालय के समक्ष पुतला भी दहन कर केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया. भाकपा के कार्यकर्त्ता ने जगह-जगह घूमकर कई गैर सरकारी और सरकारी संस्थानों में तालाबंदी भी की.
इस मौके पर छात्र नेता हर्षवर्धन सिंह राठौर, भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर, मोहन सिंह, विद्याधर मुखिया, रमण कुमार, शम्भू क्रान्ति, मो.जमील, नवीन कुमार आदि दर्जनों विभिन्न संगठनों के नेता मौजूद थे.
वहीँ छात्र संगठनों ने भी विश्वविद्यालय के समक्ष पुतला भी दहन कर केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया. भाकपा के कार्यकर्त्ता ने जगह-जगह घूमकर कई गैर सरकारी और सरकारी संस्थानों में तालाबंदी भी की.
इस मौके पर छात्र नेता हर्षवर्धन सिंह राठौर, भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर, मोहन सिंह, विद्याधर मुखिया, रमण कुमार, शम्भू क्रान्ति, मो.जमील, नवीन कुमार आदि दर्जनों विभिन्न संगठनों के नेता मौजूद थे.
केन्द्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर मधेपुरा में उतरे कई संगठन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 02, 2015
Rating:
Es haiwaniyat ke liye mouth ki saja bhi kam hai;use esi saja dene chahiye ki dusra admi es tarah ki ghinono kam karne se pahle 1000 bar soche tabhi hamare samaj se es tarah ki buraiyan khatm hogi
ReplyDelete