मधेपुरा जिला के 21 निजी विद्यालयों को एसोशिएसन ने पटना में किया सम्मानित

प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोशिएसन, बिहार ने मधेपुरा जिला के निजी विद्यालयों के प्राचार्यों को शिक्षा सम्मान समारोह आयोजित कर बी आई ए हॉल पटना में सम्मानित किया. निजी विद्यालय के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए मधेपुरा जिला के 21 प्राचार्यों/प्रबंध निदेशकों को पटना के कमिश्नर आनन्द किशोर, विनय कुमार आईपीएस, आईजी, पटना, संजीवन सिंहा, आईएएस, अंगराज मोहन, आईआरएस, राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के द्वारा सम्मानित किया गया.
    मधेपुरा मुख्यालय से सम्मान पाने वालों में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार, माया विद्या निकेतन की निदेशक चंद्रिका यादव, जितेन्द्र पब्लिक स्कूल के निदेशक अमरेन्द्र कुमार सिंहा, दमयंती पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अरूण कुमार सिंह, ज्ञानदीप निकेतन के प्राचार्य चिरामणी प्रसाद यादव, किरण पब्लिक स्कूल के निदेशक अमन कुमार, तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार, साउथ प्वांइट से रेखा गांगुली, सार्क इंटरनेशनल स्कूल से अबु जफर, शिव शिशु निकेतन भर्राही से मनोज कुमार, सिंहेश्वर से आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य अखिलेन्द्र कुमार अनिल, बी आर ऑक्सफोर्ड मुरलीगंज के प्रबंध निदेशक मानव सिंह, संस्कार भारती पब्लिक स्कूल मुरलीगंज के प्राचार्य अनिल वर्मा, ज्ञानदीप इंगलिश मीडियम स्कूल अरजपुर चौसा के प्राचार्य निलेश कुमार, ब्रह्म डायमंड पब्लिक स्कूल चौसा के प्राचार्य चन्द्रशेखर सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल उदाकिशुनगंज के निदेशक सज्जनदेव कुमार, मिथिला पब्लिक स्कूल बिहारीगंज के निदेशक रतन झा, माँ भवानी कोंचिंग सेंटर के निदेशक अरबिन्द कुमार प्रभाकर, आवासीय बाल विद्या बिहार गम्हरिया के निदेशक महेश्वरी प्रसाद यादव, सनशाईन स्कूल सिंहेश्वर के निदेशक शंकर सुमन, विद्या बिहार कबियाही के निदेशक राजेश कुमार को मोमेंटों से सम्मानित किया गया. 
मधेपुरा जिला के 21 निजी विद्यालयों को एसोशिएसन ने पटना में किया सम्मानित मधेपुरा जिला के 21 निजी विद्यालयों को एसोशिएसन ने पटना में किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 22, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.