कहते हैं पूत कपूत हो सकता है, पर माता कुमाता नहीं हो सकती. पर मधेपुरा ने एक माँ ने दुनियां के सबसे अच्छे शब्द 'माँ' को कलंकित कर दिया. माँ शब्द को कलंकित करने वाली महिला अब पुलिस के कब्जे में है. पुलिस ने 'कुमाता' कंचन देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के गम्हरिया थानाक्षेत्र के खार मोहनपुर वार्ड नंबर 12 के निवासी दिनेश राम और उसकी पत्नी कंचन देवी मे किसी बात पर बहस हो गई. बहस इतनी अधिक बढ़ गई कि दोनों आपस में बुरी तरह उलझ गए. बताते हैं कि तब तब इस कलयुगी माँ ने 'माँ' शब्द को शर्मसार करते हुए अपनी 5 वर्षीया अबोध बच्ची को मध्य विद्यालय जीवछपुर के पास नहर के निकट पानी में फेंक दिया, जिससे मासूम रूबी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हालंकि उसे फेंकते हुए कुछ ग्रामीणों ने देखा और बच्ची को बचाने का प्रयास किया, पर नाजुक जान तबतक निकल चुकी थी.
पति के बयान पर गम्हरिया थाना में मामला दर्ज कर कंचन देवी को हिरासत में ले लिया गया है.
(रिपोर्ट: डॉ० आई० सी० भगत/पुष्पा राज)
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के गम्हरिया थानाक्षेत्र के खार मोहनपुर वार्ड नंबर 12 के निवासी दिनेश राम और उसकी पत्नी कंचन देवी मे किसी बात पर बहस हो गई. बहस इतनी अधिक बढ़ गई कि दोनों आपस में बुरी तरह उलझ गए. बताते हैं कि तब तब इस कलयुगी माँ ने 'माँ' शब्द को शर्मसार करते हुए अपनी 5 वर्षीया अबोध बच्ची को मध्य विद्यालय जीवछपुर के पास नहर के निकट पानी में फेंक दिया, जिससे मासूम रूबी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हालंकि उसे फेंकते हुए कुछ ग्रामीणों ने देखा और बच्ची को बचाने का प्रयास किया, पर नाजुक जान तबतक निकल चुकी थी.
पति के बयान पर गम्हरिया थाना में मामला दर्ज कर कंचन देवी को हिरासत में ले लिया गया है.
(रिपोर्ट: डॉ० आई० सी० भगत/पुष्पा राज)
माता बनी कुमाता: पति से हुआ झगड़ा तो पांच साल की मासूम बेटी की कर दी हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 24, 2015
Rating:

इस औरत को बीच सडक पर बांध कर दस दिनों तक भूखे प्यासे रख कर जिले के सभी बच्चों से थप्पर मरवाना जाना चाहिए और इसे खतरनाक से खतरनाक सजा मिलनी चाहिए ऐसी औरत के कारण आज समाज नरक की ओर जा रहा है
ReplyDelete