बिहार सिलंबम एसोसिएशन द्वारा राज्य सिलंबम चैंपियनशिप(सब-जूनियर एवं जूनियर)-2015 का आयोजन गया जिला में 22-23 सितंबर 2015 को संपन्न हुआ. जिसमे मधेपुरा सहित कई जिलों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में मे राज स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट, मधेपुरा के प्रशिक्षक तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी सोनी राज के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडियों ने भाग लिया.
मधेपुरा सिलंबम संघ के सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर ग्रुप में काजल कुमारी ने स्टीक फाइट में स्वर्ण पदक एवं सिंगल स्टीक रोलिंग विधा में कांस्य पदक, निखिल कुमार ने स्टीक फाइट में रजत पदक तथा सत्यम देव ने स्टीक फाइट में रजत पदक एवं भाला रोलिंग विधा में कांस्य पदक प्राप्त किया. वहीं जूनियर ग्रुप (अंडर-17) में दिलखुश कुमार ने स्टीक फाइट में स्वर्ण पदक तलवार स्विंग में रजत पदक के साथ सिंगल स्टीक रोलिंग में भी कांस्य पदक तथा इसी ग्रुप के 66-75 वजन समूह में यशमोहन सिंह ने स्टीक फाइट में रजत पदक प्राप्त किया. दो स्वर्ण,चार रजत तथा तीन कांस्य पदक प्राप्त कर मधेपुरा को राज्य स्तर पर तीसरा स्थान मिला.
सभी खिलाड़ियों को 24 सितम्बर को पटना के बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के हॉल में मुख्य अतिथि अपर मुख्य चुनाव पदाधिकारी,बिहार सह अध्यक्ष बिहार सिलंबम एसोसिएशन श्री आर० लक्क्षमनन, श्री चंद्रशेखर(महाप्रबंधक,बिवरेज कारपोरेशन लिमिटेड) तथा सचिव बिहार सिलंबम एसोसिएशन श्री विनय कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया.
इस समारोह में राज स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट, मधेपुरा की प्रशिक्षिका सह अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी सोनी राज तथा सचिव सावंत कुमार रवि को भी सम्मानित किया गया. सचिव सावंत कुमार रवि ने यह भी बताया की इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 2-4 अक्टूबर 2015 तक नाशिक (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
(ए.सं.)
मधेपुरा सिलंबम संघ के सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर ग्रुप में काजल कुमारी ने स्टीक फाइट में स्वर्ण पदक एवं सिंगल स्टीक रोलिंग विधा में कांस्य पदक, निखिल कुमार ने स्टीक फाइट में रजत पदक तथा सत्यम देव ने स्टीक फाइट में रजत पदक एवं भाला रोलिंग विधा में कांस्य पदक प्राप्त किया. वहीं जूनियर ग्रुप (अंडर-17) में दिलखुश कुमार ने स्टीक फाइट में स्वर्ण पदक तलवार स्विंग में रजत पदक के साथ सिंगल स्टीक रोलिंग में भी कांस्य पदक तथा इसी ग्रुप के 66-75 वजन समूह में यशमोहन सिंह ने स्टीक फाइट में रजत पदक प्राप्त किया. दो स्वर्ण,चार रजत तथा तीन कांस्य पदक प्राप्त कर मधेपुरा को राज्य स्तर पर तीसरा स्थान मिला.
सभी खिलाड़ियों को 24 सितम्बर को पटना के बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के हॉल में मुख्य अतिथि अपर मुख्य चुनाव पदाधिकारी,बिहार सह अध्यक्ष बिहार सिलंबम एसोसिएशन श्री आर० लक्क्षमनन, श्री चंद्रशेखर(महाप्रबंधक,बिवरेज कारपोरेशन लिमिटेड) तथा सचिव बिहार सिलंबम एसोसिएशन श्री विनय कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया.
इस समारोह में राज स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट, मधेपुरा की प्रशिक्षिका सह अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी सोनी राज तथा सचिव सावंत कुमार रवि को भी सम्मानित किया गया. सचिव सावंत कुमार रवि ने यह भी बताया की इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 2-4 अक्टूबर 2015 तक नाशिक (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
(ए.सं.)
राज्य सिलंबम चैंपियनशिप में मधेपुरा को तीसरा स्थान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 26, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 26, 2015
Rating:

No comments: