मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित होंडा के शोरूम 'श्री शिव होंडा' की तरफ से आज मेगा मैकेनिक मीट (महा मैकेनिक सम्मलेन) आयोजित किया गया. सम्मलेन में मधेपुरा जिले के सभी गैरेज मिस्त्री को बुलाया गया और होंडा मोटरसायकिल की तमाम खूबियों के बारे में बताया गया.
मौके पर विश्व प्रसिद्ध होंडा मोटरसायकिल के नए मॉडलों की खूबियों तथा उपलब्धता के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई. मौके पर होंडा की ओर से अमित गुप्ता, एरिया डेवेलपमेंट मैनेजर, कोलकाता तथा अनिरवन भट्टाचार्य, एरिया सर्विस मैनेजर ने हौंडा मोटरसायकिल से जुड़े तमाम पहलूओं पर चर्चा की. उन्होंने मिस्त्री के लिए तमाम उपहारों की भी घोषणा की.
मेगा मैकेनिक मीट में आज जहाँ मैकेनिक की भीड़ जमा हुई वहीँ मौके पर श्री शिव होंडा के डायरेक्टर राजीव सर्राफ, नितेश कुमार और राजेश सिंह भी उपस्थित थे.
मौके पर विश्व प्रसिद्ध होंडा मोटरसायकिल के नए मॉडलों की खूबियों तथा उपलब्धता के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई. मौके पर होंडा की ओर से अमित गुप्ता, एरिया डेवेलपमेंट मैनेजर, कोलकाता तथा अनिरवन भट्टाचार्य, एरिया सर्विस मैनेजर ने हौंडा मोटरसायकिल से जुड़े तमाम पहलूओं पर चर्चा की. उन्होंने मिस्त्री के लिए तमाम उपहारों की भी घोषणा की.
मेगा मैकेनिक मीट में आज जहाँ मैकेनिक की भीड़ जमा हुई वहीँ मौके पर श्री शिव होंडा के डायरेक्टर राजीव सर्राफ, नितेश कुमार और राजेश सिंह भी उपस्थित थे.
मधेपुरा में होंडा की तरफ से मेगा मैकेनिक मीट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 10, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 10, 2015
Rating:



No comments: