मधेपुरा एसपी आशीष भारती के विदाई समारोह में भावुक हुए अधिकारी और पुलिसकर्मी

मधेपुरा के निवर्तमान एसपी आशीष भारती का कार्यकाल भले ही मधेपुरा में महज छ: महीने का रहा हो, पर अपने व्यवहार और कार्यशैली से उन्होंने न सिर्फ मधेपुरा के उच्चाधिकारियों से लेकर आम लोगों तक का बल्कि अधीनस्थ पुलिसकर्मियों का भी दिल जीत लिया. शायद यही वहज थी कि जिला मुख्यालय के कला भवन में आज शाम आयोजित विदाई समारोह में जहाँ जिले भर के पुलिसकर्मियों की खचाखच भीड़ थी वहीँ मधेपुरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मजहर इमाम भी आने से खुद को नहीं रोक सके.
    आईपीएस आशीष भारती के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री मजहर इमाम ने उनके व्यवहार और कार्यशैली की प्रशंसा की और कहा कि हाल के दिनों में अपराधियों पर भी शिकंजा कसने लगा था. उन्होंने एसपी श्री भारती के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीँ पूर्व एसपी आशीष भारती ने अपने संबोधन से पुलिस कर्मियों का मनोबल खूब बढ़ाया. उन्होंने कहा कि सच्चाई के रास्ते पर चलकर वास्तविक पीड़ित को हमें फ़ौरन न्याय दिलाने में सक्षम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा एसपी के रूप में मधेपुरा में पहला पदस्थापन था और मैंने यहाँ बहुत कुछ सीखा. सीखने में मुझे अपने अधीनस्थ सिपाही से भी कभी संकोच नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अभी मेरी सेवा लम्बी और तीन दशक से भी अधिक है. मैं चाहूँगा कि आने वाले सालों में मैं लोगों की और बेहतर तरीके से सेवा करने में सक्षम हो सकूं. आईपीएस श्री भारती ने जिला न्यायाधीश और मधेपुरा ज्यूडिशियरी की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे अपनी सर्विस के दौरान मधेपुरा ज्यूडिशियरी से जितना सहयोग मिला उतना पहले कहीं नहीं. एसपी आशीष भारती ने यह भी कहा कि सिपाही सबसे आगे रहने वाले पुलिस होते हैं और उनकी सुविधा का ख्याल हमें हमेशा रखना चाहिए. शायद यही वजह थी कि मधेपुरा में पुलिस लाईन के काम को हमने काफी आगे बढाया. उन्होंने उम्मीद की कि मधेपुरा के सभी पुलिसकर्मी सच और मिहनत के रास्ते पर चलकर आम लोगों के काम आयेंगे. एसपी के संबोधन पर तालियाँ बजती रही.
    विदाई समारोह में एडीएम विनय कुमार सिंह, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, एसडीपीओ योगेन्द्र प्रसाद सिंह, इन्स्पेक्टर ललितेश्वर पाण्डेय, एसआई सुमन सिंह आदि ने भी एसपी आशीष भारती की जमकर प्रशंसा की. अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति आईपीएस आशीष भारती को सुनकर पुलिसकर्मियों की आँखें नम थी और सबने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में वे बड़े पदाधिकारी बन कर मधेपुरा आवें. इधर एसपी आशीष भारती के स्थानातरण पर जिले भर में लोगों की यही प्रतिक्रिया थी कि, 'काश वे यहाँ और रहते..!'
मधेपुरा एसपी आशीष भारती के विदाई समारोह में भावुक हुए अधिकारी और पुलिसकर्मी मधेपुरा एसपी आशीष भारती के विदाई समारोह में भावुक हुए अधिकारी और पुलिसकर्मी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 03, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.