'डीएनए' मुद्दा: मधेपुरा में भी जदयू का 'शब्द वापसी' अभियान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के बाद जदयू द्वारा 'शब्द वापसी' अभियान का असर आज मधेपुरा में भी जमकर दिखा.
    जिला मुख्यालय के कला भवन के सामने आज जदयू कार्यकर्ताओं ने मोदी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा तथा जदयू के अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री की उक्त टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि हमें बिहारी होने पर गर्व है. नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने डीएनए जांच के लिए सैम्पल भेजते हुए दावा किया कि हमारे डीएनए में कोई खराबी नहीं है, शक है तो जाँच करा लें.
    जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद पर आसीन व्यक्ति को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती. उन्हें नीतीश कुमार और बिहारियों के लिए कहे अपने शब्द वापस लेने होंगे.
'डीएनए' मुद्दा: मधेपुरा में भी जदयू का 'शब्द वापसी' अभियान 'डीएनए' मुद्दा: मधेपुरा में भी जदयू का 'शब्द वापसी' अभियान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 13, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.