नेता चुनाव और परिणाम से पहले
वादे और दावे तो बड़े-बड़े करते हैं और इन दावों में उनके जीत के भी दावे होते हैं. पर हकीकत
यही है कि जीतता कोई एक ही है और बाकी के दावों का धराशायी होना भी तय होता है.
सहरसा सीट पर लोजपा प्रत्याशी तथा एनडीए समर्थित नूतन सिंह की जीत एक बड़ी जीत कही
जा सकती है. क्योंकि विनर और रनर-अप के द्वारा प्राप्त वोटों में तो बड़ा अंतर है
ही, बाकी एक दर्जन प्रत्याशी की जमानत जब्त हो चुकी है. बता दें कि बिहार की कुल 24 सीटों के लिए मैदान में भाग्य आजमा रहे सबसे अधिक 14 प्रत्याशी सहरसा सीट पर ही थे.
आइये देखते हैं एक नजर कौन है कितने पानी में:
- नूतन सिंह: 3756
- बलराम सिंह यादव: 399
- मो० इसराइल राईन: 1629
- अनिल कुमार सिंह: 45
- अरविन्द कुमार शर्मा: 16
- किशोर कुमार: 6
- प्रकाश कुमार: 21
- फनीलाल मंडल: 16
- महेंद्र कुमार शर्मा: 31
- मिथिलेश कुमार झा: 12
- रणधीर यादव: 125
- डॉ. रविशंकर यादव: 272
- रामचंद्र प्रसाद मंडल: 97
- शैलेन्द्र शेखर: 33
अपनी जीत पर क्या कहा नूतन सिंह ने
और पत्नी की जीत पर क्या कहा जदयू के बागी विधायक नीरज कुमार बबलू ने, सुनने के लिए
यहाँ क्लिक करें.
सहरसा एमएलसी चुनाव परिणाम: किसे मिले कितने वोट, कौन कितने पानी में?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 10, 2015
Rating:

No comments: