मधेपुरा जिला मुख्यालय के कला
भवन के सामने छ: दिनों तक अनशन पर बैठने के बाद भी मामला नहीं सुलझने पर सफल गृह
रक्षा वाहनी संगठन के सचिव प्रेम कुमार ने कल दिन के दो बजे जिला समाहरणालय के
सामने आत्मदाह की धमकी दी है.
प्रेम कुमार ने मधेपुरा थानाध्यक्ष से
लेकर प्रधानमंत्री तक कुल 13 लोगों को दिए गए सूचना आवेदन में कहा है कि यदि
बुधवार की शाम तक उनलोगों की नियुक्ति की घोषणा नहीं हुई तो वे गुरूवार को
समाहरणालय के सामने दो बजे दिन में आत्मदाह कर लेंगे और उसके बाद भी यहाँ आमरण अनशन
जारी रहेगा. (नि.सं.)
तो कल कर लेंगे आत्मदाह?...
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 01, 2015
Rating:
No comments: