मधेपुरा प्रखंड के चकला चौक के पास आज जबरन जमीन
अधिग्रहण के विरोध में और अधिक मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर
दिया और ट्रेन को भी रोका.
मधेपुरा
के भू-अर्जन पदाधिकारी के खिलाफ नारे लगा रहे और प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था
कि हम जबरन भूमि अधिग्रहण का विरोध करते हैं और हमें सरकार उचित मुआवजा नहीं दे
रही है. सरकार अपने बहुत कम दर पर हमसे जबरन जमीन लेकर विद्युत रेल कारखाना बनाना
चाह रही है.
सड़क जाम
करीब चार घंटे तक रहा और लोगों को समझाने मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार और
अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव जामस्थल पर पहुंचे लेकिन प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी को
बुलाने की मांग पर अड़े थे. बाद में अधिकारियों ने भू-अर्जन पदाधिकारी से बात की और
उनके द्वारा मिले आश्वासन के आधार पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम समाप्त किया.
प्रस्तावित विद्युत रेल कारखाना के लिए जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम और ट्रेन रोका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 04, 2015
Rating:
No comments: