बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय में व्याप्त विभिन्न
समस्याओं को लेकर आज मधेपुरा में छात्र संगठन एआईएसएफ ने कुलपति को एक मांग पत्र सौंपा.
मांग
पत्र सौंपने के बाद एआईएसएफ के छात्र नेता हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि
राज्यव्यापी आह्वान पर बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में आंदोलन कर रहे हैं.
मंडल विश्विद्यालय में हमारा आंदोलन विश्वविद्यालय के व्याप्त विभिन्न समस्याओं को
लेकर है. लंबित परीएक्षफल के प्रकाशन के साथ हमारी मांग है कि कदाचार में लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो तथा
अन्य गडबडियों को दूर किया जाय ताकि विश्वविद्यालय की छवि सुधरे.
श्री
राठौर ने यह भी बताया कि कुलपति से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है और यदि हमें दिए गए
15 दिनों के अंदर विश्वविद्यालय में सुधार नहीं होता है है हम उग्र आंदोलन को
बाध्य होंगे.
15 दिनों में विश्वविद्यालय में सुधार नहीं हुआ तो एआईएसएफ करेगा आंदोलन तेज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 15, 2015
Rating:

No comments: