मधेपुरा
जिले के सिंहेश्वर में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सजग प्रहरी की सजगता के कारण बैंक से
रूपया छीन कर
भाग रहे झपट्टामार गिरोह के एक अपराधी को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बैंक में
ईद की खरीददारी तथा
दो दिन तक बैंक बंद रहने के कारण व्यापारियों
तथा अन्य ग्राहकों की भीड़ का लाभ
उठाने के लिए एक
ही दिन बिहारीगंज, घैलाढ़,
सिंहेश्वर और
मुरलीगंज के बैकों को झपटा मार गिरोह के सदस्य अपना निशाना बनाने के लिए तैयारी के साथ आए थे. लेकिन पुलिस की
सक्रियता कहें या अपराधियों का दुर्भाग्य, बिहारीगंज मे इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं सिंहेश्वर के बैंक परिसर में ही 5 हजार रुपये जमा करने के लिए गये फनक पासवान का झोला छीन कर
भाग रहे जोरावरगंज कोढा, जिला कटिहार के रमेश कुमार को बैंक के गार्ड
विपिन कुमार सिंह ने अपनी सूझबूझ से पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. तलाशी के बाद उसके पास से छीने हुए 5 हजार रुपये बरामद
कर लिए गए हैं.
रमेश के पास
काले रंग का एक चमड़े का बैग मिला
जिसमें चाभियों का दो गुच्छा, एक स्क्रू-ड्राइवर, दो
टकुआ, नोचनी वाला पाउडर, पीले
रंग का
पेस्ट और तेल का पाउच भी मिला.
हालांकि रमेश ने बताया
इस काम के उसे 20 हजार
रुपये मिलने वाले थे. वह उसके गांव
का जगदीश कुमार के साथ पलसर
मोटरसाइकिल से ही आये थे. जगदीश बाहर से ही भाग गया. वही थानाअध्यक्ष
राजेश कुमार ने बताया कि
बहुत जल्द बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना कर आया था. हालाँकि
उधर घैलाढ़ में अपराधी 5
हजार रुपये छीन कर
भागने में सफल रहे.
बैंक ग्राहक का झोला छीनकर भाग रहे झपट्टामार गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 18, 2015
Rating:

No comments: