मधेपुरा पुलिस के हत्थे चढ चुके हाई-प्रोफाइल
रंगदारी मामले के अभियुक्तों ने बेख़ौफ़ होकर दो दर्जन से अधिक लोगों से रंगदारी की
मांग की थी. शायद इन्हें अपने अधकचरे तकनीकी (अ)ज्ञान पर पूरा भरोसा था. पर उन्हें
शायद ये बात नहीं पता थी कि यदि पुलिस चाह ले तो क़ानून के हाथ उनकी गर्दन को कसने
में जरा भी देर नहीं लगाएंगे. और यही हुआ, मधेपुरा पुलिस ने वो कर दिखाया जो आज
सूबे में चर्चा का विषय बना हुआ है. आइये एक नजर डालते हैं रंगदारी मांगने वाले के
अपराध कितने थे और कितने संगीन थे:
मोबाइल
सं. 7258865614 एवं 7260923963 एवं अन्य मोबाइलों से करीब 30-40 व्यक्तियों (जिनमें माननीय विधायक/मंत्रियो एवं विभिन्न
पदाधिकारियो एवं अन्य) से रंगदारी की मांग की जा रही थी इस संबंध में निम्नलिखित स्थानों
पर प्राथमिकी दर्ज किये गए:
01. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री,
बीमा भारती से मोबाईल
नं0-7258865614 से रंगादारी की मांग की गयी थी, इस संबंध में भवानीपुर (पूर्णियां) थाना कांड संख्या-128/
15, दिनांक-06.07.15,
धारा-385/
387 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
02. भूतपूर्व मंत्री श्री वृषिण पटेल
से मो0 नं0
7258865614 से रंगदारी
मांग. इस संबंध में सचिवालय थाना का0 सं0 64/15 दिनांक 06.07.15 धारा- 384 भा0द0वि0 दर्ज किया गया.
03. माननीय विधायक प्रो0 चंद्रशेखर से मोबाईल संख्या-7258865614 से रंगदारी की मांग की गयी
थी, इस संबंध
में शास्त्री नगर (पटना) थाना कांड संख्या-372/15, दिनांक-06.07.15, धारा-387भा0द0वि0 एवं 65 आई0टी0 एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया
गया.
04. माननीय विधायिका अमला सरदार से मोबाईल नं0-7258865614 से रंगादारी की मांग की गयी थी,
इस संबंध में त्रिवेणीगंज
(सुपौल) थाना कांड संख्या-178/15, दिनांक-08.07.15, धारा-384/ 506 भा0द0वि0 एवं 66 आई0टी0एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया
गया.
05. माननीय विधायक श्री नीरज कुमार बबलू से मोबाईल नं0-7258865614 से रंगदारी की मांग की गयी
थी, इस संबंध
में सहरसा थाना कांड संख्या-527/15, दिनांक-08.07.15, धारा-384 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
06. अंचलाधिकारी, मधेपुरा से मोबाईल नं0-7260923963 से रंगदारी की मांग की गयी
थी, इस संबंध
में मधेपुरा थाना कांड संख्या-377/ 15, दिनांक-06.07.15, धारा-386 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया,
इसी तरह अंचलाधिकारी,
मुरलीगंज एवं जिला
शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा से भी रंगदारी की मांग की गयी.
07. अल्पसंख्यक विभाग के ओ0एस0डी0 दीवान जाफर हुसैन खान से
मोबाईल संख्या-7260923963 से रंगदारी की मांग की गयी थी. इस संबंध में सचिवालय (पटना)
थाना कांड संख्या-65/15, दिनांक-07.07.15, धारा-385 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
08. डा० भरत भूषण से मोबाईल नं0-7261878008 से रंगदारी की मांग की गयी थी, इस संबंध में सहरसा थाना
कांड संख्या-528/ 14, दिनांक-08.07.15, धारा-384 भा0द0वि0 अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ
किया गया.
इस प्रकार माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,
अवधेश कुशवाहा,
निबंधन एवं मद्य निषेध
मंत्री,
लेसी सिंह, समाज कल्याण मंत्री, पूर्व मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा, माननीय विधायक बनमनखी
(पूर्णियां) श्री कृष्ण कुमार ऋषि, विधायक सहरसा श्री आलोक रंजन, डी0पी0ओ0 मधेपुरा, डी0पी0ओ0 एकाउंटेंट मधेपुरा, डी0पी0ओ0 एस0एस0ए0, मधेपुरा, सी0डी0पी0ओ0 उदाकिशुनगंज, सी0डी0पी0ओ0 गम्हरिया, ए0आर0ओ0 भागलपुर तथा कई अन्य माननीय मंत्रियों,
विधायक/ विधायिका,
पदाधिकारियों एवं अन्य
लोगो से फोन द्वारा रंगदारी की मांग की गयी है.
घटना की
जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा गहन अनुसंधान
प्रारम्भ किया गया. वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मोबाईल संख्या-7258865614 एवं 7260923963,
जिससे रंगदारी की मांग
की जा रही थी, को गलत तरीके से फर्जी वोटरकार्ड एवं अन्य कागजात के जरिये आलमनगर थानान्तर्गत
मधैली दियरा से संतोष कुमार के दुकान से निरंजन कुमार भगत उर्फ बबलू मास्टर के द्वारा
खरीदी गयी थी. अनुसंधान के क्रम में निरंजन कुमार भगत उर्फ बबलू मास्टर के अलावा मधैली
दियरा के ही असगर अली की संलिप्तता पाई गयी. निरंजन कुमार भगत को गिरफ्तार किया गया
तथा उसके स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर छापामारी कर रंगदारी मांगने वाले सिम नंबर
7260923963, 7258865614 तथा 7261878008 सहित कुल 17 सिम, रंगदारी मांगने में उपयोग किये गए मोबाइल सहित अन्य फोटो,
फर्जी वोटरकार्ड,
विभिन्न व्यक्तियों
के फोन नंबर तथा बैंक एकाउन्ट नंबर आदि से सम्बंधित कागजात बरामद की गयी.
गिरफ्तार किये
गये व्यक्ति हैं: 1. निरंजन कुमार भगत उर्फ बब्लु मास्टर
(नियोजित शिक्षक) 2. असगर अली 3. संतोष कुमार (सिम विक्रेता), सभी ग्राम मधैली दियरा, थाना-आलमनगर, जिला-मधेपुरा. बरामद सामानों की विवरणीः- 1. 03 मोबाईल 2. 17 सिम 3. विभिन्न सरकारी पदा0 एवं माननीय मंत्री/ विधायक का फोन संख्या से संबंधित
कागजात 4. कई
व्यक्तियों का फोटोग्राफ तथा वोटर आई कार्ड 5. कई व्यक्तियों का एकाउन्ट नंबर की
सूची.
मधेपुरा
एसपी आशीष भारती की ओर से उपलब्ध कराई गई पूरी जानकारी में यह भी बताया गया कि जिन-जिन जगहों
पर कांड दर्ज है वहां रिमांड किया जायेगा. सभी अभियुक्तों के विरूद्ध त्वरित विचारण
की कार्रवाई की जायेगी. अपराधियों का उद्येश्य रंगदारी मांगना तथा अपने विरोधियों को
फॅंसाना था. फर्जी पहचान पत्र के आधार सिम बेचने वाले दुकानदारों के विरूद्ध अलग से
काण्ड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को पुरस्कृत
करने की अनुशंसा की जा रही है.
पुलिस के हत्थे चढ़े रंगदारों का कच्चा चिट्ठा: स्पीडी ट्राइल से दिलाई जायेगी सजा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 09, 2015
Rating:
No comments: